Bhushan Kumar Spotted at Airport Flying From Mumbai
इंडिया न्यूज़, मुंबई
भूषण कुमार एक भारतीय फिल्म निर्माता-निर्देशक हैं। भूषण हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्माता गुलशन कुमार के बेटे हैं। उनकी माँ का नाम सुदेश कुमारी है। उनकी एक बहन है- तुलसी कुमार। जो हिंदी सिनेमा में पार्श्व गायन करती हैं। भूषण कुमार की शादी निर्देशक दिव्या कुमार से हुई है। दिव्या कुमार नें फिल्म यारियां से हिंदी सिनेमा में निर्देशन में डेब्यू किया था।
पिता गुलशन कुमार की मौत के बाद भूषण कुमार अपने पिता की म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज का बिजनेस संभालने लगे। वर्तमान में वे टी-सीरीज के चेयरमैन के साथ ही मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। भूषण कुमार को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
अभिनेता वाइट एंड ब्लैक कलर के ऑउटफिट में नज़र आये। इस ऑउटफिट में वह बेहद हैंडसम नज़र आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए मास्क पहना हुआ था। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो
Read Also : Shweta Bachchan Nanda Spotted at Airport