इंडिया न्यूज, भिंड।
Big Accident In Bhind मध्यप्रदेश के भिंड में रविवार रात हुए हादसा हो गया जिसमें एक बैलगाड़ी बिजली के तारों की चपेट में आ गई। इससे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य झुलस गए। वहीं हादसे में ही दोनों बैल भी चपेट में आ गए जिसके कारण उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार एक बैलगाड़ी पर सवार होकर एक पिता अपनी पत्नी और बेटे के साथ जा रहे थे कि रास्ते में भिंड जिले के ऊमरी इलाके में बिजली की तारों की चपेट में आ गए जिस कारण उन्हें एक जोरदार झटका लगा। इस हादसे में बैलगाड़ी चला रहे श्याम सिंह, उसकी पत्नी चिरैया और बेटी (6) की मौके पर मौत हो गई और श्याम सिंह की मां केताबाई (85) और एक अन्य रिश्तेदार कप्तान सिंह गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।रेडक्रास ने मृतकों के परिवार को अंत्येष्टि के लिए 10-10 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता दी है।
11 केवी के तार थे जिनकी चपेट में आया परिवार (Big Accident In Bhind)
जिस दौरान परिवार बैलगाड़ी पर सवार होकर जा रहा था उस दौरान जमीन से चार-पांच फीट ऊंचाई पर झूल रहे बिजली के 11 केवी के तार की चपेट में बैलगाड़ी के आने से यह हादसा हुआ। वहीं ऊमरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read : T20 World Cup ऐसी हार न कभी मिली, न मिलेगी
Read More : Covid Alert दुनिया जब चाहेगी तब थमेगा कोरोना : डब्ल्यूएचओ
Connect With Us : Twitter Facebook