KRK On Virat Kohli Depression:

ऐशिया कप 2022 का आगाज हो चुका है ऐसे में क्रिकेट फैंस जिस प्लेयर को मैदान पर वापसी करना देखना चाहते हैं वो कोई और नहीं बल्कि क्रिकेट के जाने माने नामों मे से एक विराट कोहली हैं। दरअसल विराट लंबे समय से फार्म में नहीं हैं ऐसे में फैंस इस उम्मीद में हैं कि शायद विराट इस टूर्नामेंट से अपनी फार्म में वापसी कर सकें। बता दें कुछ दिन पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक अंग्रेजी अखबार को और स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि वो मानसिक तौर पर कमजोर महसूस कर रहे थे।

अब इस खबर को लेकर केआरके ने एक विवादित बयान दिया है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि फिल्म मेकर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके आए दिन अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। के आआर के कुछ ऐसा बोल जाते हैं जिसे लेकर विवाद होना तो निश्चित ही है।

 

अनुष्का शर्मा को बताया दोषी

बता दें केआरके ने सबसे पहले अनुष्का और विराट पर तंज भरा ट्वीट किया है. विराट कोहली के मेंटल हेल्थ को लेकर केआरके ने ट्वीट कर लिखा- ‘विराट कोहली इंडिया के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्हें डिप्रेशन की समस्या है. ये रिजल्ट है एक हीरोइन से शादी करने का. अनुष्का को अब इस बात को दिमाग में बैठा लेना चाहिए कि उनको (विराट) डिप्रेशन की प्रॉब्लम है’. हालांकि खूब आलोचना होने के बाद केआरके ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया. केआरके यहीं नहीं रुके उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा- ‘एक नॉर्थ इंडिया के मजबूत लड़के (विराट कोहली) को डिप्रेशन की बीमारी कैसे हो गई

‘.

चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल

इसके बाद उन्होंने फिर से एक फॉलोअप ट्वीट किया और टीम के चयनकर्ताओं तक पर सवाल उठा दिए. केआरके ने लिखा- ‘मुझे समझ नहीं आ रहा, जब विराट कोहली ने खुद बताया था कि वह डिप्रेशन का शिकार है तो एशिया कप 2022 में क्यों हैं, क्या सेलेक्टर्स को भी डिप्रेशन की समस्या है.’ केआरके के इन ट्वीट्स के बाद मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. जहां कुछ यूजर्स नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, तो वहीं कुछ चुटकी लेते नजर आ रहे हैं.

 

 

पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का फार्म

बता दें कल यानी 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ “एशिया कप 2022” के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 5 विकेट से जीत मिली। सेट होने के बाद सारे दिग्गज एक के बाद एक पवेलियन लौट रहे थे। ऐसे दबाव भरे पलों में पंड्या ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 17 गेंदों पर 33 रन बनाए और 147 रन का लक्ष्य दो गेंद पहले साध लिया। इस मैच में कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 35 रनों की अहम पारी खेली। हालांकि कोहली एक खराब शार्ट खेल कर कैच आउट हो गए लेकिन विराट से अब फैंस कि उम्मीदे और ज्यादा हो गई हैं ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट अपने बल्ले से लोगों का मुह बंद करने में कामयाब हो पाते हैं ?

 

ये भी पढ़े – रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, हार्दिक ने किया शानदार प्रदर्शन