इंडिया न्यूज, मुंबई:
Big Boss 15: बिग बॉस 15 बस शुरू होने वाला है लिहाजा घर में एंट्री लेने वाले संभावित कंटेस्टेंट के नाम (Contestant’s name) अब सामने आने लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीजन में एक्ट्रेस माहिका शर्मा और बरखा बिष्ट (Mahika Sharma and Barkha Bisht) का नाम पक्का हो गया है। यह दोनों एक्ट्रेसेज इस बार घर में एंट्री करने जा रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक माहिका शर्मा को बिग बॉस के पिछले सीजन का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया गया था। हालांकि उन्होंने उस समय शो में शामिल होने से इनकार कर दिया था। लेकिन अब खबर है कि वे शो के 15 वें सीजन में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

माहिका शर्मा कभी अपने बयानों तो कभी-कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में रहती हैं। एडल्ट स्टार डैनी डी के साथ अपने रिलेशन की खबरों को लेकर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर को लेकर भी लगातार ट्वीट्स करती रहती हैं। वहीं माहिका के अलावा एक्ट्रेस बरखा बिष्ट का नाम भी Big Boss 15
के संभावित घरवालों की लिस्ट में है। इससे पहले वह नामकरण, श्रीमान श्रीमती फिर से, शादी मुबारक जैसे कई टेलीविजन शो में दिख चुकी हैं।

इस बार न्यू है Big Boss 15 की थीम

सलमान खान की मेजबानी वाले इस शो का हर टीवी दर्शक को बेसब्री से इंतजार रहता है। हाल ही में सलमान खान ने शो की थीम ‘संकट इन जंगल’ से रूबरू करवाया था। माहिका और बरखा के अलावा सिम्बा नागपाल, मानव गोहिल, टीना दत्ता और अर्जुन बिजलानी जैसी जैसे अन्य सेलिब्रिटीज के नाम भी संभावित घरवालों की लिस्ट में हैं।

Must Read:

Actor Nikita Rawal Robbed: दिल्ली में अभिनेत्री निकिता रावल से गनप्वाइंट पर लूटे 7 लाख

New Bhojpuri Song : Amrapali Dubey संग Nirhua ने किया रोमांटिक डांस