इंडिया न्यूज, मुंबई:
Big Boss OTT: बिग बॉस का पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म वर्जन (OTT) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। बिग बॉस ओटीटी का आज यानी शनिवार को ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो की ट्रॉफी आज शमिता शेट्टी, राकेश बापट, दिव्या अग्रवाल, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल में से कोई एक अपने घर लेकर जाएगा। बिग बॉस ओटीटी की इस ग्रैंड फिनाले नाइट में बॉलीवुड स्टार कपल जेनेलिया और रितेश देशमुख नजर आने वाले हैं।

ग्रैंड फिनाले से एक दिन पहले शो में कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने Big Boss OTT के घर में एंट्री की थी। उन्होंने बीबी ओटीटी अवॉर्ड्स आयोजित किए थे। फाइनलिस्ट को एक टास्क के दौरान अपनी बिग बॉस ओटीटी की यादों को फिर से देखने का मौका मिला। इस टास्क के दौरान उन्हें एक फोटो को सुरक्षित रखना था, जबकि दूसरे को काटना था। अपनी खूबसूरत यादों को देखने के बाद कंटेस्टेंट्स काफी भावुक नजर आए थे।

Big Boss OTT ऐसे देख सकते हैं Grand Finale

हर कोई ये जानने के लिए उत्साहित है कि Big Boss OTT ग्रैंड फिनाले का टाइम क्या है? तो आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी ग्रैंड फिनाले का समय शाम सात बजे का है। बिग बॉस के दर्शक इस शो की लाइव स्ट्रीमिंग वूट ऐप पर देख सकते हैं। जो लोग सोच रहे हैं कि इसे टीवी पर देख सकते हैं, तो उन्हें बता दें कि ऐसा नहीं है. यह शो केवल वायकॉम के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर ही देखा जा सकेगा। इस बीच यह खबर भी है कि फिनाले नाइट में टॉप पांच कंटेस्टेंट्स अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले हैं। इतना ही नहीं, शो में पूर्व प्रतिभागी भी दिखेंगे, जिससे यह शाम और रंगीन हो जाएगी।

Bigg Boss OTT कौन जीतेगा Grand Finale

Big Boss OTT के टॉप 5 कंटेस्टेंट हैं- शमिता शेट्टी, राकेश बापट, दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट। अब सवाल उठता है कि इन पांच कंटेस्टेंट्स में से आज कौन अपने घर बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी लेकर जाने वाला है? अगर शो को शुरूआत से देखें तो शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल इस ट्रॉफी के मुख्य दावेदार नजर आते हैं। हालांकि, अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है। देखते हैं बिग बॉस ओटीटी के ग्रैंड फिनाले में आज क्या मजेदार होने वाला है और कौन जीतेगा।

Connect Us : Twitter facebook