इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Big Boss Season 15: बिग बॉस का नाम तो आप सबने सुना ही होगा, टीवी स्क्रीन पर धमाल मचाने वाले इस शो में जानी मानी हस्तियों को भी आप लोग जानते ही होंगे। लेकिन शायद अधिकतर लोग यह नहीं जानते होंगे कि सिल्वर स्क्रीन पर बेहतरीन अदा के यह माहिर असल में पैसों की कमी के दौर से गुजर रहे हैं।
Anupama Serial Update अनुपमा की जान को है खतरा
बिग बॉस के 15वें सीजन (Big Boss Season 15) का हिस्सा बनने वाले ज्यादातर प्रतिभागी ऐसे थे जो कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। यही नहीं इनमें से एक शख्स ऐसे हैं जो कि अपने बुजुर्ग पिता को घर पर छोड़कर पैसा कमाने के लिए आए हैं।
बिग बॉस में हिस्सा ले चुके कई लोग वापिस शो (Big Boss Season 15) में शामिल सिर्फ इसीलिए शामिल हो रहे हैं कि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। इस बात का जिक्र कई कंटेस्टेंट कर चुके हैं, बिग बॉस का दो बार हिस्सा बन चुके विकास गुप्ता ने बताया कि वह 11वें व 14वें सीजन में सिर्फ इसीलिए आए थे क्योंकि उस समय आर्थिक तंगी से परेशान थे।
वहीं हाल ही में प्रतिभागी विशाल कोटियान ने भी पैसों के लिए शो करने की बात कबूल की है। क्योंकि पैसों की कमी को दूर करने के लिए बुजुर्ग पिता को घर पर छोड़ना पड़ा। वहीं सीजन 9 की में हिस्सा रही फिल्म अभेनेत्री रिमी सेन उन्हें इसके लिए दो करोड़ रुपए मिले थे, जिनकी जरूरत उन्हें सबसे ज्यादा थी।
Honsla Rakh promotion Shahnaz Gill ने इस तरह सिद्धार्थ को किया याद
बिग बॉस के सीजन 4 की विजेता रही श्वेता तिवारी व 6वें सीजन में उर्वशी ढोलकिया के सिर ताज सज चुका है। दोनों ने अलग-अलग समय पर दिए बयानों में बताया है कि पैसों की अधिक आवश्यकता थी वह तीसरी आंख वाले इस घर में इसीलिए आई थी कि उसे पैसों की जरूरत थी।
Karishma Kapoor ‘जब वी मेट-2’ में आएंगी नजर!
श्वेता व उर्वशी भी बता चुकी हैं कि जीती हुई रकम से न सिर्फ जीवन में सुधार आया उनके बच्चों के पालन पोषण करना आसान बना दिया। सूत्रों के मुताबिक सीजन 12 की विजेता दीपिका कक्कड़ भी पैसों के लिए ही बिग बॉस के घर में आई थी, जिसके लिए 17 लाख रुपए प्रति सप्ताह मिलते थे। दीपिका ने बताया कि उस पैसे से मेरे परिवार को बहुत मदद मिली थी।
Read More: ‘Oh My God 2’ में भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे Arun Govil
India News (इंडिया न्यूज), MP DGP Kailash Makwana: मध्य प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कैलाश…
Lucky Thing Keep In Your Purse: पर्स में गौमती चक्र या अन्य शुभ वस्तुएं रखने से…
Shia vs Sunni Violence: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम के बागान बाजार में शिया…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इस समय ठंड का असर…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Update: दिल्ली में इन दिनों मौसम का मिजाज काफी बदलता…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की प्रसिद्ध पर्यटन…