इंडिया न्यूज:(Selfiee Box Office Collection Day 4): पठान की दमदार सफलता के बाद अक्षय कुमार की सेल्फी फ्लॉप साबित हुई। सोशल मीडिया पर फिल्म के गानों और फिल्म को लेकर प्रमोशन किया जा रहा था। उसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। सेल्फी ने बीते दिनों में केवल 10.30 करोड़ की कमाई की पर आज चौथे दिन की कमाई में और भी गिरावट आई है। बता दें कि अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी पिछले शुक्रवार को रिलीज की गई थी। जिसका वीकेंड कलेक्शन सबके सामने आया, जो वीकेंड पर 3.95 करोड़ तक की कमाई कर पाया और वही बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के अनुसार 4 दिन सेल्फी ने 1.25 करोड़ की कमाई की है। जो कि बाकी 3 दिन के मुकाबले भी काफी कम है।
बॉलीवुड की अगली उम्मीद
मार्च में आने वाली फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” जो रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म है। साथ ही अजय देवगन की फिल्म भोला जो मार्च के आखिर में रिलीज की जाएगी। उससे बॉलीवुड को काफी उम्मीदें हैं। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि यह फिल्में उम्मीद पर खरी उतर पाती है या नहीं।
ये भी पढ़े: रिलीज के 35वें दिन धीमी पड़ रही पठान की रफ्तार