इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Big News 2021 Navjot Sidhu WIthdrawn His Resignation: नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिले। सिद्ध ने राहुल गांधी के आवास पर उनके साथ मुलाकात की। इस दौरान सिद्धू ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। यह जानकारी कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने दी है। सिद्धू ने 28 सितंबर को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से कांग्रेस में उठापटक का दौर जारी है।

हरीश रावत से भी मिले सिद्धू Big News 2021 Navjot Sidhu WIthdrawn His Resignation

नवजोत सिंह सिद्धू और राहुल गांधी की मुलाकात ऐसे समय हुई है जब सिद्धू का पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के प्रति विद्रोही रवैया नजर आ रहा है। इसके साथ ही सिद्धू ने दिल्ली में मौजूद पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की थी।

सिद्धू ने कहा सभी मुद्दे हल हो गए Big News 2021 Navjot Sidhu WIthdrawn His Resignation

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उन्होंने अपनी सभी बातेें राहुल गांधी को बताई और सभी का हल निकल गया है। वहीं हरीश रावत ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में अपनी ड्यूटी शुरू कर रहे हैं। इस्तीफ का मामला समाप्त हो गया है। सिद्धू ने राहुल गांधी के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया। हमने उनसे कहा है कि यहां उनकी चिंताओं का ध्यान रखा जाएगा। सिद्ध ने राहुल गांधी को आश्वासन दिया कि उनके नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी हैं और वे जो कहेंगे उसका पालन करेंगे।

सिद्धू के इस्तीफे के बाद शुरू हुआ था कलह Big News 2021 Navjot Sidhu WIthdrawn His Resignation

सिद्धू ने अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा था कि वह हमेशा पार्टी और नेताओं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ खड़े रहेंगे। सिद्धू के इस्तीफे से पंजाब कांग्रेस में संकट गहरा गया था। उनके करीबी तीन नेताओं ने भी इस्तीफा दे दिया था। चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री के रूप में 20 सितंबर को शपथ ली थी।

Read More: 1 Nihang Surrender at Singhu border सिंघु बॉर्डर पर एक निहंग का सरेंडर

Connect With Us : Twitter Facebook