कई सालों से दर्शकों के बीच पापूलर शों में से एक शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने लोगों को खूब एंटरटेन किया है। बता दें इन सालों में कई एक्टर शो से जुड़े और कई चले गये. अब इस लिस्ट में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के टप्पू यानी राज अनादकट का नाम भी जुड़ गया है. राज अनादकट को लेकर आई इस खबर ने शो के फैंस को बड़ा झटका दिया है.
बता दें पिछले काफी वक्त से ऐसी चर्चा हो रही थी कि राज अनादकट, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को अलविदा कहने वाले हैं. पर हर बार वो इन खबरों को अफवाह करार दे देते थे. हालांकि, इस दफा टप्पू ने खुद सोशल मीडिया पर शो छोड़ने का ऐलान किया है. पोस्ट शेयर करते हुए राज अनादकट लिखते हैं, वक्त आ गया है जब सभी तरह की अटकलों और सवालों पर विराम लगा दिया जाए. आधिकारिक रूप से नीला फिल्म्स और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ मेरा कॉन्ट्रैक्ट खत्म होता है.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के बारे में आगे बात करते हुए वो लिखते हैं, मैंने बहुत कुछ सीखा है. दोस्त बनाए. ये करियर के सबसे बेहतरीन साल थे. मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया करना चाहूंगा, जिन्होंने इस जर्नी में मेरा साथ दिया. तारक मेहता की पूरी टीम, मेरे दोस्त, फैमिली और आप सभी लोगों का शुक्रिया. आप सभी लोगों ने मुझे टप्पू के रूप में अपनाया, प्यार दिया. आपके इसी सपोर्ट की वजह से मुझे अच्छा करने की हिम्मत मिलती रही. तारक मेहता की पूरी टीम और शो को भविष्य के लिये ऑल द बेस्ट.
MP News: मध्यप्रदेश के सीधी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के मेरठ में एक मां को उस समय मुश्किलों…
India News (इंडिया न्यूज)BPSC Candidates Protest: पटना के गर्दनीबाग में चल रहे BPSC अभ्यर्थियों के…
Pakistan: पाकिस्तान में 9 मई 2023 को दंगे हुए थे। ये दंगे पूर्व पीएम इमरान…
Congress CWC Meet: कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के लिए लगाए…
India News (इंडिया न्यूज),China: नौकरी किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है।…