इंडिया न्यूज, रांची।
Big Success Of jharkhand Police एक करोड़ रुपए के ईनामी शीर्ष माओवादी नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा को झारखंड की पुलिस ने काबू कर लिया है जोकि पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है। उसके साथ ही उसकी पत्नी शीला मरांडी को भी काबू कर लिया गया है। झारखंड के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शीला मरांडी भी भाकपा माओवादी की सदस्य है। यह ईनामी बोस कई आपराधिक केस में वांछित था। प्रशांत बोस भाकपा माओवादी पार्टी की केंद्रीय इकाई का वरिष्ठ नेता है। वह सीपीआई के पूर्वी क्षेत्रीय ब्यूरो का सचिव भी है।
आरोपी कई माओवादी गतिविधियों का प्रभारी रहा (Big Success Of jharkhand Police)
पुलिस अधिकारी ने ईनामी आरोपी और उसकी पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रशांत बोस उर्फ किशन दा पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वह बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल समेत कई जिलों में माओवादी गतिविधियों का प्रभारी रहा है।
Also Read : Corona Update कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट, मौत के आंकड़े डराने वाले
onnect With Us : Twitter Facebook