इंडिया न्यूज, मुंबई:
Big Twist in Anupama 2021: सीरियल Anupama टीवी के मशहूर शोज में से एक है। आने वाले एपिसोड में अनुपमा की कहानी कई उतार-चढ़ाव से होकर गुजरेगी। अब तक इस शो में देखा गया कि अनुपमा अनुज के साथ पार्टनरशिप करने के लिए तैयार हो जाती है, जिस वजह से वनराज आग बबूला हो जाता है। वहीं, Kavya भी जलकर राख हो जाती है। अनुपमा की टीम में बापूजी, समर और किंजल आ गए हैं। अनुपमा के आने वाले एपिसोड में कुछ बड़े और धमाकेदार ट्विस्ट आने वाले हैं। आगामी एपिसोड में यह देखा जाएगा कि काव्या अब अनुपमा के खिलाफ चाल चलने वाली है। वहीं, अनुपमा और अनुज को एक करने के लिए देविका अब मास्टर प्लान बनाने की तैयारी कर रही है।
Big Twist in Anupama बा को भड़काएगी Kavya
जबसे अनुपमा ने अनुज के साथ पार्टनरशिप करने के लिए हामी भरी है तबसे Kavya गुस्से में है। एक तरफ अनुपमा शाह परिवार में आए दिन हो रहे हाई वोल्टेज ड्रामे से परेशान है। दूसरी ओर, Kavya भी अब उससे बदला लेने के लिए चाल चल रही है। आगामी एपिसोड में यह देखा जाएगा कि अनुपमा के खिलाफ चाल चलते हुए काव्या बा के कान भरेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बा काव्या की यह चाल समझने में कामयाब होंगी या काव्या की बातों में आकर बा अनुपमा के खिलाफ कोई बड़ा कदम उठाएंगी।
Big Twist in Anupama अनुपमा को दोषी मानेगी बा
शाह परिवार गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन में जुटा हुआ है। इसी बीच समर गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन के लिए अनुज को आमंत्रित करने की इच्छा जताता है। समर की यह बात सुनकर वनराज गुस्से से लाल हो जाता है और समर को खरी-खोटी सुनाता है। मगर, समर भी अब शांत नहीं रहेगा और वनराज को करारा जवाब देगा, जिस वजह से बाप और बेटे के बीच तकरार पैदा हो जाएगी। शाह परिवार में बाप और बेटे के बीच नाजुक परिस्थिति को देखकर लीला अनुपमा को दोषी ठहराएगी।
Read More : Bigg Boss 15 में एंट्री करेंगे Rakhi Sawant के पति रितेश!