Anupama serial Upcoming big twist:
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama serial ) की कहानी इस हफ्ते नया मोड़ लेगी। इस शो में अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) के किरदार की एंट्री के बाद एक नयापन आया है और इस हफ्ते आपको रूपाली गांगुली के इस शो में कई नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। दरअसल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि अनुपमा और अनुज के बीच की बॉन्डिंग और भी मजबूत हो जाएगी। लेकिन अनुज और अनुपमा की दोस्ती बा के गले नहीं उतर रही है। काव्या भी बार-बार बा को अनुपमा के खिलाफ भड़का रही है।
Anuj Kapadia की मदद करेंगे गोपी काका
इस हफ्ते आप देखेंगे कि बापूजी बा को समझाएंगे कि अनुपमा को भी जिंदगी को अपने हिसाब से जीने का हक है। वहीं अनुज के चलते वनराज और अनुपमा के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो चुकी है। आने वाले दिनों में दोनों के बीच भयंकर लड़ाई होने वाली है। इन सबसे अलग अनुपमा अब अपने मन का करेगी। वहीं गोपी काका को पता है कि अनुज पिछले 26 सालों से अनुपमा को पसंद करता है। ऐसे में वो बार-बार अनुज से कहेंगे कि वो बिना देरी किए अब अनुपमा से अपने दिल की बात कह ही दे।
ये भी पढ़ें:
kids money saving tips : अपने बच्चों को दें पैसे बचाने के टिप्स