इंडिया न्यूज, मुंबई:
Big Twist in Barrister Babu: सीरियल Barrister Babu में बोंदिता की वजह से अनिरुद्ध एक नई मुश्किल में फंस चुका है। ऐसे में Bondita हर हाल में Anirudh की मदद करना चाहती है। सीरियल Barrister Babu में अब तक आपने देखा, बोंदिता पर हमला कर होने के बाद चंद्रचूढ़ और अनिरुद्ध के झड़प हो जाती है। इस लड़ाई में चंद्रचूढ़ खाई में गिरकर मर जाता है। चंद्रचूढ़ का कत्ल करने के जुर्म में पुलिस अनिरुद्ध को गिरफ्तार कर लेती है।
Anirudh की गिरफ्तार से Bondita को जोरदार झटका लगता है। ऐसे में शादी के तुरंत बाद घर संभालने की जगह बोंदिता कोर्ट पहुंच जाती है। बोंदिता, अनिरुद्ध का केस लड़ने का फैसला कर लेती है। बोंदिता जेल में जाते ही सबसे पहले अनिरुद्ध के पैर छूती है। बोंदिता कहती है कि वो अपना पहला केस लड़ने से पहले अपने गुरू का आशीर्वाद लेना चाहती है।
बोंदिता, Anirudh से सच जानने की कोशिश करती है। बोंदिता Anirudh से मिलने जेल जाती है। अनिरुद्ध बोंदिता को सच बताने से इनकार कर देता है। इसी बीच सीरियल बैरिस्टर बाबू में एक बड़ा खुलासा होने वाला है। दरअसल Anirudh कोर्ट में अपना गुनाह कबूल कर लेगा। इसकी वजह बनेगी तापुर…। तापुर ही वो लड़की थी चंद्रचूढ़ ने जिसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। ऐसे में अनिरुद्ध ये सच सबसे छिपाएगा।
Anirudh नहीं चाहता है कि चंद्रचूढ़ की वजह से उसके परिवार पर सवाल खड़ें हो। परिवार को समाज और पुलिस के सवालों से बचाने के लिए अनिरुद्ध चुप्पी साध लेगा। बाद में पता चलेगा कि अनिरुद्ध ने नहीं बल्कि तापुर ने ही चंद्रचूढ़ पर गोली चलाई थी। तापुर का नाम सामने आते ही अनिरुद्ध का केस पूरी तरह से बदल जाएगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस सच तक पहुंचने के लिए बोंदिता किस हद तक जाएगी।
Read More : Upcoming Twist in Anupama अनुज के साथ ऑफिशियल ट्रिप पर जाएगी अनुपमा
Maharashtra Assembly Election Result: महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव संपन्न…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls Result 2024: बिहार में हुए चार विधानसभा सीटों के…
Mahabharat Facts: महाभारत हिंदू धर्म का पवित्र ग्रंथ ही नहीं बल्कि एक महाकाव्य भी है।…
Jharkhand Assembly Election Result: झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरण में मतदान संपन्न…
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…
Kalashtami Katha 2024: हिंदू धर्म में दीर्घायु का दिन शक्ति और साहस का प्रतीक है।…