इंडिया न्यूज, मुंंबई:
Big Twist in Imlie: सीरियल Imlie में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। Imlie के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अनु नशे की हालत में मालिनी का सच उगलने वाली थी, लेकिन सही समय पर आकर मालिनी ने इमली के गेम प्लान पर पानी फेर दिया। वहीं दूरी तरफ मालिनी की साजिशों को बेनकाब करने में लगी इमली काफी हद तक कामयाब भी होने वाली होगी, लेकिन तभी मालिनी एक और दांव खेलती हुई नजर आएगी।
आने वाले एपिसोड में मालिनी खुद को चारों ओर से घिरा हुआ पाने पर खुद को बचाने के लिए बड़ी चाल चलेगी। वह अपनी झूठी प्रेगनेंसी की बात से सबका ध्यान अपनी खींचने में कामयाब होगी। इमली को नीचा दिखाने और उसके हौंसलों को तोड़ने के लिए मालिनी अनु के साथ मिलकर एक और साजिश करेगी, जिसके तहत दोनों इमली को कॉलेज से निकलवाने की कोशिश करेंगी दोनों का प्लान कामयाब भी हो जाएगा। इसी के साथ आदित्य को भी नौकरी से निकाल दिया जाएगा और घर आने के साथ ही आदित्य जमकर इमली पर बरसेगी और जमकर अपना गुस्सा निकालेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या मालिनी के इस गेम प्लान से आदित्य और इमली अलग हो जाएंगे।
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…
Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…
Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…
Blood Clotting in Veins: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही…
जानकारों का मानना है कि अमेरिका का कर्ज ऐसे समय बढ़ रहा है जबकि उसकी…
Ramayana Stories: यह वह समय है जब श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त की…