इंडिया न्यूज, मुंंबई:
Big Twist in Imlie: सीरियल Imlie में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। Imlie के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अनु नशे की हालत में मालिनी का सच उगलने वाली थी, लेकिन सही समय पर आकर मालिनी ने इमली के गेम प्लान पर पानी फेर दिया। वहीं दूरी तरफ मालिनी की साजिशों को बेनकाब करने में लगी इमली काफी हद तक कामयाब भी होने वाली होगी, लेकिन तभी मालिनी एक और दांव खेलती हुई नजर आएगी।

Big Twist in Imlie  आदित्य को भी नौकरी से निकाल दिया जाएगा

आने वाले एपिसोड में मालिनी खुद को चारों ओर से घिरा हुआ पाने पर खुद को बचाने के लिए बड़ी चाल चलेगी। वह अपनी झूठी प्रेगनेंसी की बात से सबका ध्यान अपनी खींचने में कामयाब होगी। इमली को नीचा दिखाने और उसके हौंसलों को तोड़ने के लिए मालिनी अनु के साथ मिलकर एक और साजिश करेगी, जिसके तहत दोनों इमली को कॉलेज से निकलवाने की कोशिश करेंगी दोनों का प्लान कामयाब भी हो जाएगा। इसी के साथ आदित्य को भी नौकरी से निकाल दिया जाएगा और घर आने के साथ ही आदित्य जमकर इमली पर बरसेगी और जमकर अपना गुस्सा निकालेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या मालिनी के इस गेम प्लान से आदित्य और इमली अलग हो जाएंगे।

 

Connect Us : Twitter facebook