इंडिया न्यूज, मुंबई:
Big Twist in Imlie सीरियल इमली में इन दिनों कोर्टरूम ड्रामा देखने को मिल रहा है। आदित्य की बेगुनाही साबित करने के लिए इमली ने मालिनी को कोर्ट में घसीट लिया है। इस केस की वजह से इमली को उसके कॉलेज से बाहर कर दिया गया है। वहीं आदित्य भी अपनी नौकरी से हाथ धो बैठा है।

टीवी सीरियल Imlie में आपने अब तक देखा, इमली मालिनी के खिलाफ कोर्ट में सबूत पेश करती है। कोर्ट में इमली को पता चलता है कि किसी ने सबूत डिलीट कर दिया है। ये बात जानकर इमली के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। सबूत न होने की वजह से मालिनी इस केस से बाइज्जत बरी हो जाती है। वहीं परिवार और आदित्य भी इस मामले पर चुप्पी साध लेते हैं। इसी बीच इमली के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी होने वाली है।

Big Twist in Imlie आदित्य और इमली की जिंदगी में तूफान आएगा

मालिनी की वजह से एक बार फिर Imlie की जिंदगी में बड़ा तूफान आने वाला है। आदित्य से पूछेगी कि वो मालिनी की गलतियों पर कुछ बोल क्यों नहीं रहा। इमली दावा करेगी कि मालिनी बदल चुकी है। इमली की बात सुनकर आदित्य कहेगा कि मालिनी के किए की सजा उसके पूरे परिवार को भुगतनी होगी। इस दौरान आदित्य खुलासा करेगा कि मालिनी की पूरी प्लानिंग के बारे में जानता है।

वीडियो डिलीट होने से पहले आदित्य उसे देख चुका होता है। ऐसे में इनली पूछेगी कि सच जानने के बाद भी कोई कुछ कर क्यों नहीं रहा। तब मालिनी इस बात का ऐलान करेगी कि वो जल्द ही मां बनने वाली है। मालिनी की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर इमली के होश उड़ जाएंगे। वहीं पूरे त्रपाठी परिवार को भी ये खबर सुनकर शॉक लगेगा। ऐसे में ये देखना मालिनी की प्रेग्नेंसी की खबर की वजह से आदित्य और इमली की जिंदगी में क्या हंगामा मचने वाला है।

Connect Us : Twitter Facebook