India News (इंडिया न्यूज), Amitabh Bachchan & Prabhas: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार बना हुआ हैं। इस फिल्म के कई किरदारों का लुक का लुक अबतक देखा जा चूका हैं। इसी में से अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे अमिताभ बच्चन का लुक फैंस को बेहद भाता नज़र आ रहा हैं। जब से उनका लुक सामने आया हैं तभी से फैंस ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देनी रोक ही नहीं रखी हैं। अब फिल्म की रिलीज से पहले अभिनेता ने को-स्टार प्रभास के फैंस से माफी मांगी है लेकिन ऐसा हुआ क्यों इसके लिए आपको पूरी खबर पढ़नी होगी।

आलिया भट्ट ने Sonakshi-Zaheer पर लुटाया प्यार, इस क्लब में किया कपल का स्वागत -IndiaNews

अब कल्कि 2898 एडी की रिलीज में ज़्यादा समय नहीं रह गया है। ऐसे में फिल्म की पूरी कास्ट प्रमोशन में जी-तोड़ जुटी हुई है। जिसके चलते हाल ही में, अमिताभ बच्चन, प्रभास (Prabhas), और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और कमल हासन (Kamal Haasan), प्रोड्यूसर्स प्रियंका दत्त और स्वप्न दत्त एक इवेंट में भी शामिल होते हुए देखा गया था जिसकी पिक्चर्स ने भी सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया था और अपनी फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातें फैंस संग शेयर कीं।

आखिर क्यों ने बिग-बी ने प्रभास के फैंस से मांगी माफी?


जहा फिल्म से अश्व्थामा का किरदार निभा रहे बिग-बी से फैंस इतने खुश हैं तो वही क्यों दूसरी ओर अमिताभ बच्चन को प्रभास के फैंस से हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ गई? और तो और बताया जा रहा हैं कि उन्हें कैसे ये ‘कल्कि 2898 एडी’ मिली। बात का खुलासा करते हुए बिग बी ने कहा, “जब नागी मुझसे इस बारे में बात करने आये तो वह सिर्फ एक तस्वीर लेकर आये। एक सीन जिसमें दिखाया गया था कि मेरा किरदार कैसा दिखने वाला है और प्रभास कैसा दिखने वाला है। मैं एक बहुत बड़ा आदमी था जो ‘द’ प्रभास को धक्का दे रहा था और प्रभास के सभी फैंस कृपया मुझे माफ करें।”

CM केजरीवाल को अभी राहत नहीं, जमानत याचिका पर SC का इंतजार करो और देखो का आदेश-Indianews

अपनी बात को पूरा करते हुए बिग-बी आगे कहते हैं, “मैं हाथ जोड़कर माफी मांग रहा हूं। मैं जो करता हूं उसे देखने के बाद मेरा कत्लेआम मत मारना।” इसके बाद जवाब में प्रभास कहते हैं कि, ‘वह आपके भी फैंस हैं जिसे बिग बी ने बहुत इम्प्रेसिव बताया।’