इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Bigg Boss 15 Grand Finale Today: टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अपने अपने आखिरी चरण पर है। बता दें कि शनिवार को इस शो के ग्रैंड फिनाले की शुरूआत हो चुकी है। वहीं बता दें कि इस बिग बॉस के फिनाले में बिग बॉस के सभी सीजन के विजेताओं, सीजन 15 के सदस्यों और फाइनलिस्ट के परिवार को आमंत्रित किया गया है।

वहीं आज रात फैंस के लिए यह इंतजार खत्म हो जाएगा। आज शो के होस्ट सलमान खान विनर के नाम की घोषणा कर देंगे। बता दें कि इस शो में प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश ने पूरे सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में यह देखना दिलस्चप होगा कि इनमें से सबसे दमदार उम्मीदवार कौन होगा।

Bigg Boss 15 Grand Finale

Also Read: Bigg Boss 15 Grand Finale News शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर भावुक हुईं, सलमान भी रोते नजर आए

(Bigg Boss 15 Grand Finale Today) इस बार पिछले सभी 14 सीजन के विनर शामिल होंगे

बता दें कि शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश ने शो की शुरूआत से ही बेहतरीन खेल खेला है। दोनों शुरूआत से ही मजबूत दावेदार के रूप में ऊभर कर आईं हैं। वहीं सोशल मीडिया ट्रेंड के हिसाब से करण कुंद्रा इस शो के सबसे मजबूत और जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। प्रतीक सहजपाल ने भी अपनी सादगी और ईमानदारी के दम पर काफी बड़ी फैन फॉलोइंग हासिल की है।

वहीं बता दें कि इस बार बिग बॉस 15 के मंच पर पिछले सभी 14 सीजन के विनर शामिल होंगे। पुरानी यादों को ताजा किया जाएगा। हालांकि इस दौरान बिग बॉस 14 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की कमी खलेगी। उन्हें इस मंच से श्रद्धांजलि दी जाएगी। बिग बॉस शो के हर सीजन के विनर जिसमें राहुल रॉय, आशुतोष कौशिक, विंदू दारा सिंह, श्वेता तिवारी, जूही परमार, गौहर खान, गौतम गुलाटी, प्रिंस नरूला, मनवीर गुर्जर, शिल्पा शिंदे, दीपिका कक्कड़, रूबीना दिलैक हैं वो फिनाले में शामिल होंगे।

Read More: Legendary Singer Lata Mangeshkar Health स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा वह रिकवर कर रही हैं

Read More: Hrithik Roshan Dating Mystery Girl इस एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट !

Read More: Kareena And Saif Ali Khan Host Party At Their Home ब्लैक थीम पर थी पार्टी, ये लोग हुए शामिल

Read More: Kajol Becomes Corona Positive बेटी न्यासा की फोटो लगाकर शेयर किया पोस्ट

Connect With Us : Twitter Facebook