इंडिया न्यूज, मुंबई:

Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 अपने आखरी पड़ाव पर पहुंच चुका है ऐसे में घर में कई रिश्ते बन रहे हैं तो कई रिश्ते बिगड़ रहे हैं। तेजस्वी और करण का रिलेशनशिप बिग बॉस के घर में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है। दोनों कभी झगड़ते तो कभी एक-दूसरे पर प्यार बरसाते हुए नजर आते हैं। वैसे तो करण कुंद्रा अक्सर तेजस्वी या अपनी गैंग उमर रियाज और रश्मि देसाई के साथ समय बिताते ही नजर आते हैं, लेकिन हाल ही में करण कुंद्रा ( A के साथ अपने और तेजस्वी के रिश्ते पर बातचीत करते हुए दिखाई दिए।

Bigg Boss 15 करण और राखी गार्डन एरिया में बैठे हुए बातचीत कर रहे थे

दरअसल करण कुंद्रा और राखी सावंत गार्डन एरिया में बैठे हुए बातचीत कर रहे थे। जहां वो तेजस्वी को लेकर बात कर रहे थे। उसी दौरान राखी ने अचानक से करण से कहा, ‘लड़की अच्छी है सब कुछ अच्छा है, तुझे मार्च में शादी करने के लिए बोला है तो तू इसी से कर ले ना। राखी की ये बात सुनकर करण थोड़ा हैरान हुए लेकिन उन्होंने खुद को संभालते हुए कहा कि ऐसा थोड़ी ना होता है शादी सोच समझकर की जाती है तूने भी सोचकर की है। लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या करण राखी की इस सलाह को मानतें है या फिर नही।