इंडिया न्यूज, मुंबई:
Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar: ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के घर में पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी काफी घमासान देखने को मिला है। कंटेस्टेंट्स ने एंटरटेनमेंट, लड़ाई-झगड़े और गाली-गलौज का पूरा डोज फैंस को दिया है। जिसे लेकर अब आडियंस इसके लेटेस्ट ‘Weekend Ka Vaar’ के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है। बताते चलें कि, ‘वीकेंड का वार’ का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो आउट हो चुका है, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) पंजाबी सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan) को लताड़ लगाते नजर आ रहे हैं।
लेटेस्ट ‘Weekend Ka Vaar’ से जुड़े वीडियो को tejran._.love नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है। जिसमें Salman अफसाना पर भड़कते देखे जा रहे हैं। इस दौरान होस्ट, पंजाबी सिंगर से कहते हैं कि वो खुद को इस घर की सुपरस्टार समझती हैं। साथ ही वो शमिता को कहती हैं, ‘तुम बूढ़ी हो…ये तुम्हारे घर बैठने का समय है।’ इसके बाद अफसाना, सलमान से कहती हैं कि आप मुझसे बड़े हैं जिसपर भाईजान कहते हैं कि, ‘नहीं मै बूढ़ा हूं।’
Salman की क्लास यही नहीं रुकती और वो अफसाना पर भड़कते चले जाते हैं। Afsana Khan की बदतमीजियां शो के होस्ट के सामने भी जारी रहती है और वो सभी सवालों के जवाब एक ही टोन में देती जाती हैं। इस पर सलमान खान का गुस्सा और ज्यादा बढ़ जाता है। साथ ही वो Afsana Khan को घर से बाहर निकालने तक की बात कह देते हैं।
Read More: Visfot से पहले Fardeen Khan का दिखा जबरदस्त Transformation
Ramayana Stories: यह वह समय है जब श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त की…
Donald Trump ने कुर्सी संभालने से पहले एक और बड़ा धमाका कर डाला है। जिससे…
India News (इंडिया न्यूज),UP Crime News: प्यार में पड़े सिरफिरे आशिकों की यूपी जैसे…
India News (इंडिया न्यूज),MP Shahdol News: शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के आखेटपुर पतेरा…
India News (इंडिया न्यूज), Kisan Samman Diwas: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को…
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…