इंडिया न्यूज, मुंबई:
Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार (Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar) एपिसोड में इस बार सलमान खान (Salman Khan) शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की क्लास लगाते नजर आएंगे। अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान शमिता के एक स्टेटमेंट पर ये तक कह देते हैं कि उन्हें शो होस्ट करने का कोई शौक नहीं है और उनका बस चले तो वो वीकेंड एपिसोड्स पर आएं ही नहीं।

प्रोमो में देखने को मिलता है कि सलमान शमिता को रानी कहकर तंज मारते हैं क्योंकि वह हर कंटेस्टेंट को अपनी उंगलियों पर नचाना चाहती हैं। वो चाहती हैं कि हर कंटेस्टेंट शो में उनके मुताबिक व्यवहार करे और बिग बॉस का घर उनके मुताबिक चले। शमिता Salman की ये बात सुनकर भड़क जाती हैं और उन्हें गुस्से में जवाब देते हुए कहती हैं, तो मैं क्या करूं अगर मैं ऐसे ही पैदा हुई हूं तो। मैं आपको बता दूं कि मैं घर में सबसे ज्यादा काम करती हूं। सच में ये बहुत ही इरिटेटिंग है।

(Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar) शमिता के जवाब से भड़क जाएंगे भाईजान

Shamita का जवाब सुन सलमान भी भड़क जाते हैं और कहते हैं, मुझे बात करने का इतना शौक नहीं है, मेरा बस चले तो मैं पूरा एपिसोड साइलेंस में निकाल दूं, आऊं ही नहीं। बता दें कि शमिता बिग बॉस ओटीटी की सेकंड रनर अप थीं जहां से उन्हें बिग बॉस 15 में डायरेक्ट एंट्री मिली। बिग बॉस ओटीटी में शमिता एक्टर और को-कंटेस्टेंट राकेश बापट के साथ नजदीकियों को लेकर चर्चा में थीं।

बता दें कि बिग बॉस में हिस्सा लेने का Shamita Shetty का यह तीसरा मौका है। बिग बॉस ओटीटी से पहले वह 2009 में बिग बॉस 3 में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं। शमिता यहां 34 दिन तक रुकी थीं, लेकिन उन्होंने शो बीच में छोड़ दिया था। दरअसल, शमिता को शिल्पा शेट्टी की शादी अटेंड करनी थी, जिसके कारण वह शो बीच में छोड़कर बाहर आ गई थीं।

Read More: Puneeth Rajkumar के निधन के बाद दान की गईं उनकी आंखें, एक्टर चेतन भी करेंगे नेत्रदान

Connect With Us: Twitter Facebook