Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर खान के फैंस उनसे बेहद नाराज हैं और उन्हे जमकर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल सुंबुल शो में अपना ज्यादातर समय शालीन के साथ ही गुजराती दिखती हैं, जिसकी वजह से दोनों के बीच लिंकअप की खबरें भी वायरल हो गईं। ऐसे में वीकेंड का वार एपिसोड में सुंबुल के पिता ने शो में एंट्री करके अपनी बेटी को शालीन और टीना से दूर रहने की हिदायत दी। सुंबुल के पिता ने टीना और शालीन को उनकी बेटी का नेशनल टेलीविजन पर तमाशा बनाने पर खूब फटकार लगाई। साथ ही सुंबुल को अकेले स्ट्रॉन्ग होकर गेम खेलने की सलाह दी।
सुंबुल के पिता का अपनी बेटी के लिए प्यार और केयर देखकर बिग बॉस के दर्शकों की आंखें भी नम हो गईं। सभी को लगा था कि अब सुंबुल शालीन और टीना से दूरी बना लेंगी। लेकिन फैंस को सबसे बड़ा शॉक तब लगा जब पिता के इतना समझाने और शालीन-टीना से दूर रहने की सलाह देने पर भी सुंबुल उन्हीं दोनों को उल्टा जस्टिफिकेशन देती दिखीं।
बता दें सुंबुल का ये बर्ताव देखकर खुद शो के होस्ट सलमान खान भी उनको बहुत प्यार से समझाते दिखे। सलमान ने सुंबुल से कहा कि उन्हें किसी पर डिपेंड होने की जरूरत नहीं है, उन्हें मूव ऑन करके अपने गेम पर फोकस करना चाहिए। लेकिन सुंबुल पर ना तो अपने पिता की हिदायत का असर पड़ा और ना ही सलमान खान के समझाने का। इतना सबकुछ होने के बाद भी सुंबुल शालीन और टीना से ही चिपकी दिखीं। सुंबुल को टीना और शालीन के साथ देखकर बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स भी हैरान दिखे। साथ ही बिग बॉस के फैंस भी सुंबुल के बिहेवियर से निराश हो रहे हैं और उन्हें गुस्से में ट्रोल कर रहे हैं।
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…