इंडिया न्यूज़, TV Show News (Mumbai) :
टीवी के रियल्टी शो बिग बॉस 16 को दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि शो को लेकर आए दिन अपडेट देखने को मिल रहे हैं। वही अब शो ‘बिग बॉस 16’ का इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल ‘बिग बॉस 16’ का प्रोमो वीडियो रिलीज हो गया है और सलमान खान का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। साथ ही बिग बॉस 16 हाउस की झलक भी देखने को मिली है। इस प्रोमो वीडियो के जरिए ‘बिग बॉस 16’ की थीम को लेकर भी फैंस अंदाजा लगाने लगे हैं।

ऐसा है बिग बॉस 16 का प्रोमो

बता दें प्रोमो वीडियो में सलमान खान की एंट्री देख आप एक्साइटिड हो जाएंगे। इस वीडियो में सलमान खान कहते हैं, ’15 साल से बिग बॉस ने सबका गेम देखा। इस बार बिग बॉस अपना गेम दिखाएंगे। सुबह होगी पर आसमान में चांद दिखेगा। ग्रेवेटी उड़ेगी हवा में और घोड़ा चलेगा सीधी चाल। परछाई भी छोड़ेगी साथ, खेलेगी अपना खेल। क्योंकि इस बार बिग बॉस खुद खेलेंगे।’ इस धमाकेदार डायलॉग के साथ सलमान खान का लुक भी बहुत धमाकेदार है।

सलमान खान का बिग बॉस 15 से लुक रिलीज

वही इस वीडियो में शुरूआती झलक में 15 साल के कंटेस्टेंट के चेहरे दिखाए जाते हैं, जिसमें शिल्पा शिंदे, गौहर खान, शहनाज गिल से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला नजर आते हैं। साथ ही चैनल पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 15 साल बाद बिग बॉस को अपना खेल खेलना का मौका मिला है। इस वीडियो को देख ट्विटर पर बिग बॉस 16 हैशटैग भी ट्रेंड होने लगा।

Bigg Boss 16 Promo

वहीं इस प्रोमो वीडियो में सलमान खान ने जो हिंट दिया है उसके बाद यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि अतुल कपूर इस शो में नजर आ सकते हैं। अतुल कपूर बिग बॉस के वॉइस आर्टिस्ट रहे हैं। बिग बॉस की आवाज निकालने वाले अतुल कपूर जाना पहचाना नाम बन चुके हैं। माना जा रहा है कि इस बार वह भी हिस्सा ले सकते हैं। खैर अभी इसे लेकर मेकर्स ने आॅफिशियल ऐलान नहीं किया है। बता दें बिग बॉस 16 के टेलीकास्ट होने की तारीख अभी मेकर्स ने रिलीज नहीं की है। प्रोमो के जरिए मेकर्स ने बताया है कि वह जल्द ही बिग बॉस 16 के नए एपिसोड लाने वाले हैं मगर तारीख का खुलासा नहीं किया है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : उर्फी जावेद टूटे दिल जैसी दिखने वाली ड्रेस में आई नजर, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

ये भी पढ़े : करण जौहर ने किया वेब सीरीज ‘शो टाइम’ किया ऐलान, एंटरटेनमेंट दुनिया के बड़े सीक्रेट्स से पर्दा उठाएगी सीरीज

ये भी पढ़े : ‘ब्रह्मास्त्र’ का दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका, जानें फिल्म का कलेक्शन

ये भी पढ़े : सोनू सूद के लिए उनके फैन ने अपने खून से बनाई पेटिंग, एक्टर ने दिया यह रिएक्शन

ये भी पढ़े : तमन्ना भाटिया स्टारर ‘बबली बाउंसर’ का ट्रेलर आउट, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube|