India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17 New Promo : बिग बॉस के नए सीजन के कंटेस्टेंट्स को लेकर बीते दिनों कई रिपोर्ट्स वायरल हो रही थीं। लेकिन अब बिग बॉस 17 के मेकर्स ने खुद ही अपने 6 कंटेस्टेंट्स की झलक अपने प्रोमो में दिखा दी है। जिसमें सबसे पॉपुलर सेलेब कपल, दो हसीनाएं, एक हैंडसम हंक और एक फेमस जर्नलिस्ट का नाम सामने आ रहा है। आइए जानते है ऊन 6 कंटेस्टेंट के बाड़े में जिनकी झलक बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में हमें देखने मिल रही है।

पॉपुलर जोड़ी

बिग बॉस 17 के पहले कंटेस्टेंट्स की बात की जाए तो ये एक पॉपुलर सेलेब जोड़ी मे से एक है. जो इस नए प्रोमो में डांस करते हुए नजर आ रहे है। हालांकि मेकर्स ने चालाकी दिखाते हुए कपल के चेहरे को नहीं दिखाया हैं, लेकिन झलक देखते  ही कोई भी आसानी से बता सकता है कि यह सेलेब जोड़ी कोई और नहीं बल्की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ही हैं।

ग्लैमर का तड़का लगाने आयेगी ये हसीनाएं

इस बार बिग बॉस 17 में जमकर ग्लैमर का तड़का लगने वाला है। क्योंकि जिसकी झलक हमें प्रोमो में दिखाई जा रही है।वो हसीना कोई और नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन मनारा चोपड़ा और उड़ारियां सीरियल की एक्ट्रेस ईशा मालवीय  हैं।

कंट्रोवर्सी का तड़का लगाया जर्नलिस्ट

जर्नलिस्ट जिगना वोहरा की झलक भी हमें नए प्रोमो में दिखाया जा रहा है। बता दें,जिगना वोहरा को लेकर हाल ही में वेब सीरीज भी आई थी। जिसका नाम ‘स्कूप’ था।

15 अक्टूबर से शुरू होगा सलमान का शो

आपको बता दें बिग बॉस 17 इस बार 15 अक्टूबर को टीवी पर दिखाई देगा। जिसमें ये भी साफ कर दिया गया है की  इस बार कंटेस्टेंट को तीन कैटेगरी दिल, दिमाग और दम के आधार पर बांटा जाऐगा। शो के प्रोमो के सामने आते ही फैंस की एक्साइटमेंट लेवल और बढ़ती जा रही है।