(इंडिया न्यूज़): ‘बिग बॉस 16’ में एंट्री मारते ही सलमान खान ने बताया कि मच्छर (डेंगू) के काटने की वजह से वह पिछले हफ्ते नहीं आ पाए। हालांकि, उन्होंने सारे घरवालों पर निशाना साधते हुए एक ही लाइन में अपनी नाराजगी जाहिर कर दी कि एक हफ्ते के लिए क्या गया, घर में सबकुछ बदल गया।
घर में अर्चना शुरुआत से अपने रंग में हैं। अर्चना साजिद खान पर यह बोलकर भड़क उठीं कि उन्होंने अब्दू के हिस्से का क्रॉजॉ खा लिया। वह उनपर आग बबूला हो जाती हैं। साजिद कहते हैं कि वह किसी से लेकर उन्हें वापस कर देंगे, लेकिन अर्चना कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं।
किन खिलाड़ियों को गेम के लिए किसी गाइड की जरूरत है, इस सवाल पर ज्यादातर घरवालों ने सुम्बुल का नाम लिया। घरवालों ने दो नाम के पीछे कमजोरियां भी गिनवाई कि उन्हें क्यों गाइड की जरूरत है। साजिद खान ने अब्दू और सुम्बुल का नाम लिया। शिव ने सुम्बुल और अंकित का नाम लिया। अंकित ने स्टैन और सुम्बुल का नाम लिया और प्रियंका ने अब्दू और सुम्बुल का नाम लिया। अर्चना ने सुम्बुल और स्टैन का नाम लिया। सौंदर्या ने सुम्बुल और स्टैन। गौतम ने सुम्बुल और अंकित का नाम लिया। सुम्बुल ने अब्दू और स्टैन का नाम लिया। निमृत ने अंकित और सुम्बुल का नाम लिया। टीना ने अब्दु और अंकित का नाम लिया। शालीन ने अब्दू और अंकित का नाम लिया। घरवालों के वोट के हिसाब से अंकित और सुम्बुल को सबसे अधिक नॉमिनेशन मिले और उन्हें अलग बिठाया गया।
सलमान ने इसके बाद घरवालों की खबर लेनी शुरू की। सलमान वे कहा अच्छा हुआ कि मैं दिवाली पर नहीं था- वर्ना सबका दिवाला दिवाला निकाल दिया होता, सुम्बुल का, अर्चना का, गोरी का। सलमान ने अब्दू की तारीफ की और कहा कि वह घर में सबसे छोटा है लेकिन सबसे समझदार है, जिनसे सभी को कुछ न कुछ सीखने की जरूरत है।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल…
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…
Seema Haider Pregnant: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन…
मिंग राजवंश के जियाजिंग सम्राट के शासनकाल के दौरान आए इस प्राकृतिक आपदा को जियाजिंग…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाल ही में…
India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध सबसे बड़ी…