(इंडिया न्यूज़,Bigg Boss contestant Nimrit in depression, actress started crying in confession room): बिग बॉस 16 जब से शुरू हुआ है, तभी से लगातार खबरों में बना हुआ है। घर के सदस्य शो में तड़का लगाने की कोशिश लगातार कर रहे हैं। बिग बॉस सीजन 16 को दर्शको से खूब सारा प्यार मिल रहा है। बिग बॉस 16 दर्शको को लगातार एंटरटेन कर रहा है। शो को अच्छा-खासा रिस्पांस भी मिल रहा है। शो को एंटरटेन बनाने के लिए मेकर्स आए दिन कुछ न कुछ नया ट्विस्ट लेकर आते है।
हर बार बिग बॉस के घर में हर रोज जमकर लड़ाई देखने को मिल रही है, जिससे ठीक-ठाक इंसान को भी तनाव हो जाए। इस समय शो की कंटेस्टेंट निमृत अहलूवालिया काफी परेशान हैं और हालिया प्रसारित हुए एपिसोड में वह रोती नजर आईं।
बिग बॉस 16 में निमृत कौर अहलूवालिया एक मजबूत कंटेस्टेंट बनकर सामने आईं हैं, वह अक्सर अपनी बात को मजबूती से रखती नजर आती हैं लेकिन इस एपिसोड में एक्ट्रेस का ब्रेकडाउन होते देखा गया। निमृत कन्फेशन रूम में जाती हैं और सबसे पहले बिग बॉस से पूछती हैं कि क्या ये बातचीत सिर्फ हमारे बीच है। मैं आपसे कुछ बात कर सकती हूं। इसके बाद बिग बॉस हां में सहमति देते हैं।
बिग बॉस ने निमृत से सब कुछ डिटेल में बताने को कहा कि वह कैसे महसूस कर रही हैं। इसके बाद वह फूट-फूटकर रोने लगती हैं। निमृत बिग बॉस को बताती हैं कि मैं तीन चार दिनों से अच्छा फील नहीं कर रही हूं, मुझे क्लॉस्ट्रोफोबिक फील हो रहा है, मुझे नहीं पता कि आपने अब तक मेरे नेचर को समझा या नहीं लेकिन मैं वो इंसान नहीं हूं जो चीजों को अपने दिल में रखकर रह सके, मैं सो नहीं पा रही हूं क्योंकि मेरे दिमाग में कई चीजें जल रही हैं। हालांकि इसका मतलब ये नहीं कि मैं स्ट्रॉन्ग नहीं हूं। इसके बाद बिग बॉस उन्हें अपने दिल की बात किसी घर के किसी ऐसे सदस्य को बताने को कहते हैं, जिसके साथ वह सबसे ज्यादा कंफर्टेबल हों।
जब निमृत कन्फेशन रूम से बाहर आती है तो शिव ठाकरे और एमसी स्टैन उन्हें देख लेते हैं और पूछते हैं कि क्या हुआ। तब निमृत ने बताया कि वह एक साल से डिप्रेशन और एंग्जायटी में थीं और अभी भी वह पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं और मेडिकेशन पर हैं। निमृत यह भी बताती हैं कि मैंने यहां आने से चार-पांच महीने पहले दवाइयां लेना बंद कर दी थी। इसलिए अब मेरे लिए मुश्किल हो रहा है, पिछले तीन चार दिन से मेरा दिमाग सफर कर रहा है, दिमाग में कई सारी बातें चलती रहती हैं। इसके बाद शिव ठाकरे और एमसी स्टैन उन्हें समझाते नजर आए.
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly Bridge Accident: अधूरे पुल से कार गिरने के मामले में पहली…
India News (इंडिया न्यूज़) Uttarakhand became DGP: उत्तराखंड सरकार ने आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को…
Sambhal Violence: संभल में हुई इस हिंसा में तीन मुस्लिमों की मौत हो गई है।…
India News HP(इंडिया न्यूज़), Congress Splits over EVM Issue : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi University Election Results 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव का फाइनल…
India News (इंडिया न्यूज़),Lokesh Sharma Arrested: राजस्थान फोन टेपिंग प्रकरण में अशोक गहलोत के पूर्व…