India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 अपने प्रसार के बाद से लगातार खबरों में बना हुआ है। हाल ही में रविवार को शो में यूट्यूब की दुनिया की दो बड़ी हस्तियां गेस्ट बनीं दिखाई दी थी। जिसमें फैसल शेख और एल्विश यादव शामिल थे। हालांकि बीते एपिसोड में ऐसी कई बातें है जो लगातार फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। लेकिन एक और चीज जिससे फैंस अपना ध्यान नहीं हटा पा रहे वो है घर में जाने माने यूट्यूबर फैसल अदनान की वकालत करने पहुंचे। वहीं एल्विश यादव भी अपने दोस्त लवकेश का सपोर्ट करने शो में आए थे।
Sonakshi Sinha के घर गूंजेगी किलकारी? इस तरह पति जहीर संग बाहर निकली एक्ट्रेस
शो में दोनों से होस्ट अनिल कपूर ने अदनान और लवकेश के ऊपर लगे इल्जाम को डिफेंड करने को कहा। जहां यूट्यूबर फैसल अनिल कपूर के सभी सवालों के गंभीरता और सच्चाई से जवाब देते दिखाई दिए। वहीं सिस्टम को हिलाने वाले एल्विश टशन में अनिल कपूर को जवाब देते देखे जा सकते है। शो में एल्विश को बार-बार अदनान का मजाक उड़ाते भी देखा जा सकता है। इसके साथ ही वह सीधी बात रखने की बजाय घुमा फिराकर मजाक करते हुए जवाब दे रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने अदनान की दिमागी हालत पर सवाल उठाए।
बॉयफ्रेंड के होते क्यों खुद को सिंगल बताती हैं Sushmita Sen? Rohman Shawl ने खोला राज
अनिल कपूर को एल्विश का ये बिहेवियर बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्होंने स्टेज पर ही यूट्यूबर को डांट दिया। जिसके बाद एल्विश का रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। शो में अनिल कपूर ने पूछा- क्यों अदनान ने बाहर की न्यूज घर में शेयर की? जिसके जवाब में एल्विश बोले- सर मैंने आपको बोला था, उसको थोड़ा मेडिकल इश्यू है डॉक्टर वाला, उसके दिमाग का इश्यू है। ये बात एल्विश ने दूसरी बार रिपीट की थी। सीधा जवाब न देने पर अनिल कपूर भड़क गए और उन्होंने एल्विश से कहा- मजाक एक बार फनी होता है। बार बार नहीं।
एल्विश को फटकार लगाते हुए शो के होस्ट अनिल कपूर ने पुछा आपको क्या लगता है बिग बॉस ने उन्हें मेडिकल प्रोसीजर फॉलो किए बिना बिग बॉस में डाला है। मैं आपको जेनुअनली पूछ रहा हूं आप बार बार जोक मार रहे हो। इसके बाद एल्विश ने माफी मांगी और होस्ट के सवाल का गंभीरता से जवाब दिया।
Kim Kardashian को देखकर Salman Khan ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो देख लोग करने लगे तरह-तरह की बातें
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…
Israel-Hamas War:गाजा युद्ध के 14 महीने बाद भी गाजा में इजरायल के हमले जारी हैं।…
India News (इंडिया न्यूज),PM Modi:रविवार को पीएम मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर…
Allu Arjun: उस्मानिया विश्वविद्यालय के कई सदस्यों ने रविवार (22 दिसंबर, 2024) को हैदराबाद में…
India News (इंडिया न्यूज़),Yogi Adityanath Followers: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म…
India News (इंडिया न्यूज), Vinay Saxena Vs Atishi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों…