India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 3, Lovekesh Kataria Girlfriend Reacted After Vishal and Shivani Were Eliminated: जाने-माने यूट्यूबर लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के टॉप 7 में अपनी जगह बना चुके हैं। शो में विशाल पांडे (Vishal Pandey) और शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) के साथ उनकी खास बॉन्डिंग देखने को मिली, लेकिन बीता वीकेंड का वार उनके लिए थोड़ा मुश्किल साबित हुआ। दरअसल, इस हफ्ते उनके दोनों खास दोस्त शो से एलिमिनेट हो गए। अब ऐसे में लवकेश काफी भावुक होते नजर आए।
इस बीच रणवीर शौरी और अरमान मलिक ने उन्हें सांत्वना दी। अब लवकेश की गर्लफ्रेंड आशना चांद (Ashna Chand) ने शिवानी-विशाल के इविक्शन पर अपना रिएक्शन दिया है।
आशना ने विशाल-शिवानी को लेकर किया पोस्ट
आपको बता दें कि आशना चंद ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी शेयर की हैं। पहली स्टोरी में लवकेश नजर आ रहें हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने सबसे पहले विशाल और शिवानी को टैग किया। इसके बाद उन्होंने लिखा कि तुम्हें शो छोड़ते हुए देखना काफी मुश्किल था। आप लोगों ने बहुत अच्छा खेला और आपकी बिग बॉस जर्नी देखना मजेदार रहा। इस आखिरी हफ्ते में हम आपको मिस करेंगे।
दूसरी स्टोरी में सना मकबूल, लवकेश, विशाल और शिवानी एक साथ नजर आ रहें हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि हम इन चारों को एक फ्रेम में मिस करते हैं। बता दें कि लवकेश की गर्लफ्रेंड अक्सर सोशल मीडिया पर उनके सपोर्ट में पोस्ट करती नजर आती हैं। दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लोगों से नहीं छुपाया।
बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में बचे हैं ये 7 कंटेस्टेंट
बिग बॉस ओटीटी 3 में 16 कंटेस्टेंट ने एंट्री की थी। अब सिर्फ 7 लोग ही बचे हैं। इसमें लवकेश कटारिया, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, साई केतन राव, नैजी और सना मकबूल का नाम शामिल है। ये सभी अब ट्रॉफी के लिए आपस में लड़ते हुए अपना खेल खेलते नजर आएंगे। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त, 2024 को स्ट्रीम होने वाला है।