India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 3 PROMO: बिग बॉस ओटीटी 3 इस समय अपने अंतिम पढ़ाव में है। जैसे जैसे खेल खत्म होने वाला है ये और भी मनोरंजक होने वाला है क्योंकि शो के बचे हुए कंटेस्टेंट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया के तीखे सवालों का सामना करते नजर आएंगे। नए प्रोमो में, मीडिया अरमान मलिक और कृतिका मलिक से बहुविवाह के बारे में कई तीखे सवाल पूछेंगे। जिसमें दोनों खुद का बचाव करने की पूरी कोशिश करेंगे।
- कृतिका मलिक पर गर्ल कोड तोड़ने का आरोप
- अरमान पर लगा पायल को धोखा का आरोप
Rishi Kapoor की मौत वाली रात किस हाल में थे रणबीर? सालों बाद बोले- मैं पापा की मौत पर नहीं रोया…
कृतिका मलिक पर गर्ल कोड तोड़ने का आरोप
बिग बॉस के घर के अंदर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडियाकर्मी बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट से विवादास्पद सवाल पूछते नजर आएंगे। एक पत्रकार ने कृतिका मलिक से उसकी दोस्त के पति से प्यार करने के बारे में पूछा। कृतिका खुद का बचाव करते हुए कहती हैं, “मैं मानती हूं मुझे प्यार हुआ, हर किसी को प्यार होता है।
पत्रकार ने पलटवार करते हुए कहा, “कृतिका, दायन भी 7 घर छोड़ कर वार करती है”।
Bigg Boss OTT 3: विशाल के निकलते ही क्यों रो पड़ी अरमान मलिक की दूसरी बीवी कृतिका
अरमान पर लगा पायल को धोखा का आरोप
जब उनसे पूछा गया कि धोखा देना एक ऑप्शन है, तो अरमान ने जवाब दिया कि अगर यह एक ऑप्शन होता, तो वह पायल और कृतिका में से किसी एक को छोड़ देते। जब उनसे पूछा गया कि उनकी पत्नियों के साथ उनके रिश्ते को क्या कहा जाता है, तो उन्होंने कहा कि कुछ रिश्तों का कोई नाम नहीं होता।
Bigg Boss OTT 3: विशाल के बाहर निकलते ही फूट-फूट कर रोने लगी सना मकबूल, अरमान बोले- इसकी वजह से हुआ…