India News (इंडिया न्यूज), Bigg Boss OTT 3 Winner: बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले में शुक्रवार (2 अगस्त) को अभिनेत्री सना मकबूल ने शो की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। वहीं रैपर नैजी शो के उपविजेता रहे। शो के होस्ट अभिनेता अनिल कपूर ने सना मकबूल को चमचमाती ट्रॉफी दी। जिसको लेते ही वो काफी खुश दिखी और कूद-कूदकर खूब जश्न मनाया। ट्रॉफी के साथ-साथ उन्हें 25 लाख रुपये की मोटी रकम भी मिली। सना ने ट्रॉफी लेने के बाद रैपर नैजी के साथ भी जश्न मनाया। बता दें कि फिनाले के लिए सना समेत कुल पांच कंटेस्टेंट के बीच जंग हुई थी।
ये थे शो के टॉप-5 फाइनलिस्ट
बता दें कि, शो की विजेता सना मकबूल के अलावा बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप-5 फाइनलिस्ट में रणवीर शौरी, उपविजेता नैजी, साई केतन राव, सना मकबूल और कृतिका मलिक शामिल थे।
इन सभी के बीच बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी के लिए जंग हुई। वहीं सना मकबूल को न सिर्फ चमचमाती ट्रॉफी मिली है, बल्कि उन्हें इसके साथ 25 लाख रुपये की इनामी राशि भी दी गई है। बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बनने के बाद वह काफी खुश नजर आईं। अब फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने में लगे हैं।
बिग बॉस ओटीटी 3 को अनिल कपूर ने किया होस्ट
ओटीटी 3 को बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर ने होस्ट किया था। इसके एक एपिसोड के लिए अनिल कपूर को करीब 2 करोड़ रुपये फीस मिली है। गौरतलब है कि बिग बॉस ओटीटी 2 को सलमान खान ने होस्ट किया था। वहीं, बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को करण जौहर होस्ट कर रहे थे।
दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले में पांचों फाइनलिस्ट के परिवार शामिल हुए। इस दौरान अनिल कपूर ने पांचों के परिवार से मुलाकात की। साथ ही बिग बॉस ओटीटी 3 के अन्य कंटेस्टेंट ने भी बिग बॉस ओटीटी के आखिरी चरण में हिस्सा लिया।
ये थे ओटीटी 3 के 16 कंटेस्टेंट
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन 21 जून को जियो सिनेमा पर शुरू हुआ था। इस सीजन में कुल 16 कंटेस्टेंट शामिल हुए। जिसमें नैजी, सना मकबूल, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और साई केतन राव के अलावा सना सुल्तान, दीपक चौरसिया, शिवानी कुमारी, अरमान मलिक, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, पायल मलिक, चंद्रिका दीक्षित, नीरज गोयत, मुनीषा खटवानी और पॉलोमी दास के नाम शामिल थे। वहीं, शो के बीच में अदनान शेख ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी।
Bigg Boss OTT 3 के बाद इस रिच मैन से शादी करेंगी Sana Makbul? इन सेलेब्स ने किया कंफर्म