India News (इंडिया न्यूज), Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का वीकेंड का वार एपिसोड दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहा। इस एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने शो के प्रतियोगियों सना मकबूल और विशाल पांडे को खरी-खोटी सुनाई। अनिल कपूर ने इन दोनों को ‘नकली’ कहा और उन पर कई सवाल उठाए।

मंच पर बवाल

इस एपिसोड में पायल मलिक और साई केतन राव की कथित गर्लफ्रेंड शिवांगी खेडकर को भी मंच पर बुलाया गया। यहां मामला बिगड़ गया और शो में एक बड़ा बवाल खड़ा हो गया। शिवांगी और साई केतन राव के बीच की बातचीत और उनके रिश्ते को लेकर मंच पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई।

Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी को मिले उनके टॉप 3 फाइनलिस्ट, जाने लिस्ट में किसने कराया अपना नाम दर्ज?

शिवांगी ने चंद्रिका को लगाई जमकर फटकार

पायल ने मंच पर बुलाए जाने के बाद विशाल और शिवानी से दो अलग-अलग विषयों पर सवाल किए। वहीं, शिवांगी चंद्रिका दीक्षित से साई केतन राव पर उनकी टिप्पणियों को लेकर भिड़ गईं। शिवांगी ने कहा कि चंद्रिका की टिप्पणियों ने साई को गलत तरीके से पेश किया, क्योंकि चंद्रिका के पास अपना खुद का कोई मुद्दा नहीं था और वह केवल 40 रोटियों के बारे में बात करती नजर आती थी।

साई को कपड़े बदलने के लिए बोला

स्टारप्लस फेम एक्ट्रेस शिवांगी ने जाने से पहले साई की तारीफ की और साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘वह बहुत अच्छा खेल रहे हैं। वह साई से पूछती हुई दिखीं कि उन्होंने क्या पहना है जिसने दर्शको को अलग ही खुश कर दिया। शिवांगी ने साई से पूछा, ‘’ये क्या पहना है?’’ इस पर हंसते हुए उनके दोस्त साई ने कहा, ‘’मैं बदल लूंगा।’’

अनिल कपूर का गुस्सा

अनिल कपूर ने वीकेंड का वार एपिसोड में सना मकबूल और विशाल पांडे के व्यवहार पर नाराजगी जताई। उन्होंने दोनों को ‘नकली’ कहकर उनकी हरकतों और शो में उनकी रणनीति पर सवाल उठाए। अनिल कपूर के इस व्यवहार ने दर्शकों को हैरान कर दिया और शो में एक नया ट्विस्ट ला दिया।

Sarfira First Review: लम्बे समय बाद Akshay Kumar की ‘Sarfira’ से खुश हुए फैंस, तारीफें करते नहीं थक रहे दर्शक!

दर्शकों की प्रतिक्रियाएं

इस वीकेंड का वार एपिसोड ने दर्शकों के बीच काफी चर्चा बटोरी। अनिल कपूर की सख्त प्रतिक्रिया और मंच पर हुए बवाल ने शो को और भी रोमांचक बना दिया है। फैंस इस एपिसोड के बाद आगामी एपिसोड्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Shahid Kapoor -Mira Rajput की शादी को पूरे हुए 9 साल, फैंस बोले-आज भी लगते हैं न्यूली वेड्ज़!

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का यह वीकेंड का वार एपिसोड निश्चित रूप से दर्शकों के लिए यादगार बन गया है। अनिल कपूर की सख्ती और मंच पर हुए बवाल ने शो में एक नया मोड़ ला दिया है, जिससे दर्शकों की रुचि और बढ़ गई है।