BIGG BOSS का यह सीजन बिग बॉस 16 दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. यहां तक TRP की रेस में शो काफी कमाल दिखा रहा है, शो के हिट होने का पूरा श्रेय शो के मेकर्स के साथ-साथ घरवालों को भी जाता है। बिग बॉस के कंटेस्टेट के मुद्दे और झगड़े फैंस को काफी एंटरटेन कर रहें.

घर के सदस्यों के साथ बिग बॉस भी जमकर खेलते हुए नजर आ रहे। हाल के एपिसोड में देखा गया कि शालीन और टीना सुबुंल पर जमकर बरसते हुए नजर आए थे. जहां बिग बॉस ने सुबुंल और उनके पिता कि कॉल रिकॉर्डिंग घरवालों को सुनवा दी. जिसके बाद शालीन और टीना के गुस्से का सामना सुबुंल को करना पड़ा था. उनकी तबीयत भी खराब हो गई थी. लेकिन साजिद खान के बर्थडे पर बिग बॉस ने सुबुंल को बेहद खूबसूरत तोफा दिया था.

रोती हुई सुबुंल के चेहरे पर बिग बॉस ने मुस्कुराहट लौटा दी थी. बता दें कि पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस ने सुबुंल के दोस्त फहमान को घर में भेजा था. अपने बेस्टफ्रेंड और ‘ब्रो’ फहमान खान को देख सुबुंल खुशी से झूम उठी थी. लेकिन वीकेंड के वार पर सलमान खान ने सुबुंल और बाकि घरवालों को तगड़ा झटका दिया. सलमान खान ने बताया की फहमान खान शो में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट है वो सिर्फ घर में अपना आने वाला शो प्रमोट करने आए हैं।

सुम्बुल हुई इमोशनल

वाइल्ड कार्ड सदस्य के तौर पर एक ट्विस्ट के साथ हुई थी फहमान की एंट्री , इस खुलासे के बाद फहमान खान घर से बाहर आ गए. जता दें कि जब फहमान घर से बाहर आ रहें थे और सुम्बुल उन्हें ‘गुडबाय’ कर रही थी, तब वो काफी इमोशनल नजर आ रही थी. दोनों का ये इमोशनल पल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बना हुआ है. जहां फैन्स को दोनों की बॉन्डिंग से ज्यादा रोमांटिक दोस्ती पसंद आ रही है. देखा गया सुबुंल फहमान को इमोशनल हग् करती है. और किस कर के उनके आने वाले प्रोजेक्ट के लिए ऑल दी बेस्ट बोलती नजर आती है।

अब आने वाले एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान घरवालों के साथ पेरेंट्स की भी क्लास लगते नजर आएंगे।