महागठबंधन की नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार का शपथ ग्रहण संपन्न। कुल 31 मंत्रियों ने ली शपथ। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने यहां राजभवन में नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजद को 16 मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) को 11 मंत्री पद मिले हैं। कांग्रेस के दो विधायकों, जितिन राम मांझी के हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के एक और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।