इंडिया न्यूज, पटना, (Bihar During Rain) : बिहार के सात जिलों में वज्रपात से 20 लोगों की मृत्यु हो गई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिलों के एक से दो स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है। इसके साथ ही वज्रपात की भी संभावना है। सीएम ने वज्रपात की घटनाओं पर शोक जताया है। सीएम ने जान गंवाने वाले परिवारों को चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह राशि देने का आदेश दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार वज्रपात से कैमूर में सात, भोजपुर में चार, पटना में चार, जहानाबाद में एक, रोहतास में एक, औरंगाबाद में एक, अरवल में एक तथा सिवान में एक की मृत्यु हुई है। सीएम ने अपने शोक संदेश में कहा कि इस आपदा की घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी तरह से सतर्क रहें। खराब मौसम होने के कारण वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का पालन कर आप सकुशल रहें।
गौरतलब है कि सोमवार को वर्षा के दौरान वज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में प्रदेश में सात लोगों की मृत्यु हो गई थी। वज्रपात का शिकार होने वाले लोगों में तीन महिलाएं भी शामिल थीं। भोजपुर जिले में सहार थाना क्षेत्र के ननौर गांव में वज्रपात से दो महिलाओं की मौत हो गई थी जबकि, तीन अन्य घायल हो गईं।
उधर, कैमूर जिले के भभुआ, सोनहन व चैनपुर थाना क्षेत्र के क्रमश: रामपुर, महुअत व परसियां गांव में वज्रपात से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। औरंगाबाद के ओबरा प्रखंड के खुदवां थाना क्षेत्र के पंचहरा गांव निवासी सुदर्शन शर्मा के पुत्र अरविंद सिंह उर्फ अर्जुन की जान भी वज्रपात की चपेट में आने से हो गई थी। वहीं, वज्रपात से रोहतास के तिलौथू थाना के बाराडीह गांव के खेत में एक महिला मजदूर की मौत हो गई। इसी तरह कोचस के गारा में एक ही परिवार की पांच महिलाएं सहित छह लोग जख्मी हो गए।
ये भी पढ़े : पंजाब के गैंगस्टरों के लिए कनाडा बना सुरक्षित पनाहगाह
ये भी पढ़े : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व तीनों सेना प्रमुखों ने कारगिल युद्ध के वीरों को दी श्रद्धांजलि
ये भी पढ़े : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को मिलेंगे 13 नए जज, सुप्रीम कोर्ट ने की वकीलों के नाम की सिफारिश
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…