बिहार की राजधानी पटना में नेपालीनगर, राजीवनगर और दीघा में अवैध बने मकानों को तोड़ा जा रहा है। राज्य आवास बोर्ड की जमीन पर गैर कानूनी तरीके से ये घर बनाए गए हैं और इस तरह के 70 घर हैं जिन्हें तोड़ने के लिए 15 से ज्यादा जेसीबी लगाई गई हैं। कोई दंगा अथवा विवाद न हो, इससे बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लगभग 2000 पुलिस कर्मी मौके पर तैनात किए गए हैं।