India News (इंडिया न्यूज़) Bihar news: समस्तीपुर थाने में तैनात एक महिला सिपाही का शव फंदे से लटकता हुआ थाना के महिला बैरक के बाथरूम में मिला है। महिला सिपाही की पहचान चांदनी कुमारी के रूप में की गई है ।वह वैशाली जिले की रहने वाली है। बताया जाता है कि सिपाही का शव बाथरूम में तौलिया टांगने वाले हेंगर से दुपट्टा के सहारे लटक रहा था।
बाथरूम में फंदे से लटकता हुआ शव
काफी देर तक जब वह बाथरुम से नहीं निकली तो साथी पुलिस कर्मियों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो अंदर उसका शव फंदे से लटक रहा था। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एएसपी संजय पांडे ने बताया कि महिला सिपाही के कमरे से उसके कॉपी में लिखा हुआ कुछ शब्द मिले हैं जिसे लग रहा है कि वह पारिवारिक तनाव में थी महिला सिपाही की शादी अगले महीने होने वाली थी।
अधिकारी ने कांस्टेबल का फोन जब्त कर लिया
महिला कांस्टेबल की 20 नवंबर को बिदुपुर जिले के पुलिस से शादी होनी थी। माना जा रहा है कि वह इस शादी से खुश नहीं थी। उसकी सहेली ने बताया कि पहले वह करीब एक घंटे तक किसी से फोन पर बात करती रही। कॉल डिस्कनेक्ट होने के बाद वह फांसी लगा ली। पुलिस अधिकारी ने कांस्टेबल का फोन जब्त कर लिया है। साथ ही उसके बिस्तर से एक कॉपी में कुछ नोट मिला है, जिसमें उसकी शादी और समस्याओं को लेकर चर्चा है।