India News (इंडिया न्यूज़), Shakti, Bihar News: बिहार भी अब यूपी की राह पर चलने लगा हैं, लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव इनदिनों अपने विभाग के कामों के प्रति एक्टिव दिख रहे हैं। मंत्री तेज प्रताप यादव पटना के पार्को का सौन्दर्यकरण में लगे हुए हैं, इसी कड़ी में पटना के कई पार्को के लोकार्पण का कार्यक्रम सोमवार को किया जाना था। इसके पहले विपक्ष ने यह आरोप लगाया है कि जिस कोकोनट पार्क का लोकार्पण होना है, उस पार्क का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर था, इसपर सियासत शुरू हो गई हैं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की पोल खुल गई है। नीतीश कुमार अटल बिहारी वाजपेयी का नाम हमेशा लेते रहते हैं, लेकिन अब उनकी सरकार में पार्क का नाम बदला जा रहा है और नीतीश कुमार चुप बैठे हैं।
रिकॉर्ड में पार्क का नाम कोकोनट
बीजेपी के आरोप पर जदयू के प्रवक्ता भारती मेहता ने सफाई देते हुए कहा कि यह निर्णय बिहार सरकार का निर्णय नहीं है, इस पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है इसके बाद कोई प्रतिक्रिया दी जा सकती है। पुरे मामले पर राजद कि तरफ से प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पार्क का नाम शुरू से कोकोनट पार्क ही है। कुछ लोगों ने पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा लगा दी गई और इस पार्क को अटल पार्क कहने लगे लेकिन रिकॉर्ड में पार्क का नाम कोकोनट पार्क ही है।
यह भी पढ़े-
- इंडिगो के विमान में दो दिन के अंदर दूसरी हार्टअटैक की घटना, नागपुर में हुई आपात लैंडिग, यात्री की मौत
- ज्ञानवापी केस से संबंधित 2 मामलों में सुनवाई आज