India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: यातायात सिपाही और जीरो माइल थाना के होमगार्ड के बिच हुई हाथापाई का विडियो इन दिनों सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला भागलपुर के जीरोमाइल उद्योगिक के थाना प्रबंधन क्षेत्र का है। जहां भागलपुर के जीरोमाइल चौक पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड सिपाही के बीच हाथापाई की घटना हुई है।

जाने क्या है पुरा मामला

बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रैक्टर चालक को ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते हुए पकड़ा और उससे 7000 रूपए चालान के रुप में मागें। तभी ये बात सामने आई कि यह ट्रैक्टर जीरो माइल थाना के होमगार्ड बाबू की है। इतने में वहां थाना के होमगार्ड सिपाही सिविल ड्रेस में मोटरसाइकिल से बिना हेलमेट के पहुच गये। और अपने वर्दी का रौब उस ट्रैफिक पुलिस को दिखाने लगे।

इतना ही नहीं यातायात पुलिस के साथ एसआई और दो सिपाही ने मिलकर उस होमगार्ड जवान के साथ जमकर धक्का मुक्की भी की। साथ ही उस होमगार्ड जवान के जप्त ट्रैक्टर का 2000 रुपये चालान भी काटा गया। इतने में तमतमाये होमगार्ड से ये सब बर्दाशत नही हुआ और उसने उस यातायात पुलिस को बाद में देख लेने की धमकी दी। उसके बाद बीच सड़क पर दोनों आपस में भीड़ गए, और दोनों ने एक दूसरे को बाद में देख लेने की धमकी दी।

भीड़ ने बनाया विडियो

इस हाय वोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए वहां काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस बीच किसी ने इनका वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर डाल दिया। बिच सड़क पर हो रहे इस हाय वोल्टेज ड्रामा का विडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया यह जमकर वायरल होने लगा। वंही अब सवाल यह उठता है एक तरफ लोगों की रक्षा का जिम्मा जीरोमाइल थाना के जवान पर है। और दूसरी तरफ यातायात की सुविधा मुहैया कराने का भार यातायात पुलिस पर है। लेकिन यहां दोनों ही आपस में तमाशहिन बनी हुई है।

ये भी पढ़े :

Same-Sex Marriage: सेम सेक्स मैरिज पर आया ओवैसी का बड़ा बयान, कहा-इस्लाम में….

Rahul Gandhi: वंशवाद के सवाल पर भड़के राहुल गांधी, अमित शाह के बेटे पर उठाया सवाल