India News (इंडिया न्यूज़), Bihar Politics: बिहार की राजधानी पटना में 2024 को लेकर आज सभी विपक्षी दलों की अहम मीटिंग हो रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि 2024 में विपक्षी के नेतृत्व को लेकर नीतीश कुमार को विपक्षी एकता का संयोजक बनाया जाएगा। एक तरफ जहां पर विपक्षी दल पटना में इकट्ठा होकर विपक्षी एकता की बात कर रहे हैं तो वहीं ये ढ़ांचा टूटता हुआ भी नजर आ रहा है।
तेलंगाना की बीआरस पार्टी के नेता टी आर रामाराव ने इसी बीच मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश अच्छे नेता है लेकिन हम कांग्रेस के साथ एक मंच साझा करने में सहज नहीं हैं उन्होंने कहा कि जिस बैठक में कांग्रेस मौजूद है हम उस बैठक को स्वीकार नहीं कर सकते हैं।
टी आर रामाराव ने कहा कि कांग्रेस ने देश में पचास साल तक राज किया और देश की क्या हालत है उसके लिए वो भी जिम्मेदार है उन्होंने कहा, हम कांग्रेस और बीजेपी के साथ किसी तरह भी नहीं जा सकते हैं बीआरएस ने कहा कि कांग्रेस के बिना कोई तीसरा मोर्चा बनता है तो हम उसमें हिस्सा लेंगे लेकिन कांग्रेस का साथ मंजूर नहीं है।
पटना में हो रही इस मीटिंग में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद हैं, उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत अन्य नेता भी मौजूद हैं। इस मीटिंग में शामिल होने से पहले अरविंद केजरीवाल ने पत्र लिखकर मौजूदा सरकार को एक अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने कहा था कि वह इस मीटिंग में तभी शामिल होंगे जब उनको इस बात की पुष्टी हो जाए कि कांग्रेस दिल्ली में केंद्र सरकार के लाए गए अध्यादेश को रद्द करने में उसकी मदद करेगी। उनकी इस शर्त पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी इसमें खरगे ने कहा था कि अध्यादेश सदन में आएगा, और सदन की बातें सदन में की जाती हैं हम इस मामले पर सदन में अपनी प्रतिक्रिया देंगे, वो (केजरीवाल) बाहर इसका इतना प्रचार क्यों कर रहे हैं।
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…
Viral News Of Jhunjhun: यह घटना बगड़ इलाके के एक निराश्रित गृह में रहने वाले…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों…
Cabbage Worm: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बाजार में कई तरह की सब्जियां आने…
Blood Pressure: ब्लड प्रेशर को ठीक करने का देसी उपाय