इंडिया न्यूज, बिहार:

Bihar Student Credit Card Yojana 2021: सरकार ने बिहार में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना शुरू की है। योजना के अंदर उच्च शिक्षा के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से 0 ब्याज दर पर ऋण दिया जाएगा। बता दें कि देश में बिहार का शिक्षा स्तर काफी खराब है, लेकिन सरकार इसको ठीक करने के लिए हमेशा तत्पर है।

बिहार स्टूडेंट कार्ड लोन योजना के मुख्य बिंदु (Bihar Student Credit Card Yojana 2021)

  • सरकार ने विद्यार्थियोें के लिए 4 लाख रुपए तक का ऋण निर्धारित किया।
  • योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार में शिक्षा का स्तर ठीक करना है क्योंकि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अधिकतर बच्चे आगे पढ़ाई नहीं कर पाते।
  • छात्रों पर लोन का अतिरिक्त भार न पड़े, इसके लिए सरकार द्वारा जीरो इंटरेस्ट रेट पर यह लोन उपलब्ध है। इस पर दिव्यांग, महिलाओं एवं ट्रांसजेंडर को अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
  • तकनीकी और जनरल शिक्षा दोनों के लिए लोन लिया जा सकता है, जिसमें इंजिनीरिंग, मेडिकल, सीए, मैनेजमेंट, बीए, बीएससी, एमएससी, एमए आदि कोर्स शामिल हैं सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि यह कोर्स अधिकारिक एवं सम्मानित कॉलेज से किया जाए। योजना के अंदर आने वाले सभी कोर्स की लिस्ट आप यहां देख सकते हैं। वैसे तो और भी एजुकेशन लोन स्कीम प्रदेश में चलती है, लेकिन उनमें अधिक मात्रा में ब्याज दर होती है, जिसकी वजह से उन लोन स्कीम का फायदा वे नहीं ले पाते।

Also Read : One District One Product Scheme Uttar Pradesh: एक जिला एक उत्पाद योजना उत्तर प्रदेश 2021

शिक्षा ऋण माफी : योजना की शुरुआत की बात करें तो यह योजना 2015-16 में हुई थी, जिसके तहत कई लोगों को फायदा मिल मिला है। अब सरकार ने 2018 के लास्ट माह में यह घोषणा की है कि जिन्होंने भी प्रोफेशनल कोर्स के लिए ऋण लिया था, अगर उनकी जॉब नहीं लगी तो सरकार उनका वो कर्ज माफ कर देगी। इसके साथ ही जिनको रोजगार मिल गया है वो 82 आसान किश्त (इनस्टॉलमेंट) में अपनी ऋण राशि बैंक को चुका सकते हैं।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कोर्स लिस्ट (Bihar Student Credit Card Yojana 2021)

  • बीए, बीएससी, बी कॉम
  • बीसीए, बीएससी आईटी,
  • बीवीएमएस
  • बीएससी नर्सिंग
  • बीएससी कृषि
  • बीएससी लाइब्रेरी साइंस
  • बीएससी, बीएचएमसीटी, बीटेक, होटल मैनेजमेंट
  • होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा
  • बीटेक, बीई, बीएससी
  • बैचलर आफ फारमेसी
  • बीयूएमएस
  • बीएएमएस
  • डिप्लोमा इन फूड एंड विवरेज सर्विस
  • बीएड
  • बीएचएमएस
  • बीडीएस
  • जीएनएम
  • बीएससी इन फैशन टेक्नालाजी
  • बीबीए
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन, कंप्यूटर साइंस
  • बैचलर आफ मास कम्यूनिकेशन
  • बैचलर आफ आर्किटेक्चर
  • बैचलर आफ आक्यूपेशनल थेरेपी
  • डिप्लोमा इन फूड प्रोसेसिंग, फूड प्रोडक्शन
  • बीए, बीएससी, बीएड, इंटीग्रेटेड कोर्स
  • बीएफए
  • डिप्लोमा इन फूड, न्यूट्रीशियन, डाइटेटिक्स
  • एमबीबीएस
  • बीपीएड
  • एमएससी, एमटेक
  • बैचलर आफ फिजियोथेरेपी
  • बीएल, एलएलबी
  • शास्त्री
  • बीटेक, बीई
  • बिहार स्टूडेंट क्रैडिट कार्ड टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18003456444 पर कॉल करके भी सारी जानकारी ली जा सकती है।

शिकायत कैसे दर्ज करें (शिकायत कैसे दर्ज करें)

अगर कोई विद्यार्थी शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं तो आधिकारिक पोर्टल www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ पर फीडबैक एंड ग्रीवेंस का एक विकल्प दिखाई देगा, जिस पर जाकर वह अपनी शिकायत को दर्ज करा सकता है।

बिहार स्टूडेंट कार्ड लोन योजना की पात्रता (Eligibility of Bihar Student Card Loan Scheme)

  • बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी।
  • 12 वीं पास होना अनिवार्य।
  • आवेदक का राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज, यूनिवर्सिटी में चयन हुआ हो।

किन दस्तावेजों की होगी जरूरत (what documents will be needed)

आवेदक को फॉर्म के साथ जमा करना होगा, साथ ही फार्म के साथ आधार कार्ड, 10वीं, 12वीं मार्कशीट, पैन कार्ड, फीस की जानकारी, 2 पासपोर्ट साइज फोटो आवेदक एवं उसके अभिभावक की, आय प्रमाण पत्र, बैंक फोटोकॉपी, घर का पता का प्रूफ एवं टैक्स की रसीद आदि।

Connact Us: Twitter Facebook