बिहार के समस्तीपुर जिले से टीटीई के द्वारा एक बेटिकट यात्री को घसीटने(TTE dragged ticketless passenger in Samastipur) का मामला सामने आया है। इस घटना की पुष्टि करते हुए समस्तीपुर रेल मंडल डीआरएम आलोक अग्रवाल ने कहा है कि घटना से संबधित दोनों टीटीओं को विभाग की ओर से सस्पेंड कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई विभाकीय कानून के द्वारा किया जाएगा।
पूरा मामला 2 जनवरी का है। लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर रेलखंड से गुजर रही है। इसी क्रम में ट्रेन में तैनात 2 टीटीई के द्वारा एक बेटिकट यात्री को पीटा गया। इसके बाद उनके द्वारा घसीटकर यात्री को लहुलुहान कर दिया गया । इस पूरे घटना को पास बैठे एक यात्री ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड किया। वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले की जांच की गई। जिसके बाद दोनों आरोपियों को सस्पेंड कर दिया गया है।