Live Update

बिहार: समस्तीपुर में बेटिकट यात्री को टीटीई ने घसीटा, विभाग ने किया सस्पेंड

बिहार के समस्तीपुर जिले से टीटीई के द्वारा एक बेटिकट यात्री को घसीटने(TTE dragged ticketless passenger in Samastipur) का मामला सामने आया है। इस घटना की पुष्टि करते हुए समस्तीपुर रेल मंडल डीआरएम आलोक अग्रवाल ने कहा है कि घटना से संबधित दोनों टीटीओं को विभाग की ओर से सस्पेंड कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई विभाकीय कानून के द्वारा किया जाएगा। 

पूरा मामला 2 जनवरी का है। लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर रेलखंड से गुजर रही है। इसी क्रम में ट्रेन में तैनात 2 टीटीई के द्वारा एक बेटिकट यात्री को पीटा गया। इसके बाद उनके द्वारा घसीटकर यात्री को लहुलुहान कर दिया गया । इस पूरे घटना को पास बैठे एक यात्री ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड किया। वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले की जांच की गई। जिसके बाद दोनों आरोपियों को सस्पेंड कर दिया गया है। 

Suman Saurabh

सुमन सौरभ (Suman Saurabh) 26 वर्ष के हैं। वह इंडिया न्यूज डिजिटल में बतौर कंटेट राइटर (न्यूज) पर अपनी सेवा दे रहे हैं। उनसे suman.saurabh@itvnetwork.com पर संपर्क किया जा सकता है। इन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2020 से की है। अपने करियर में वे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राजनीति, फीचर और खेल डेस्क पर काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश(2022) और बिहार(2020) में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इन्होनें फील्ड पर रिपोर्टिंग भी की। सुमन मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन व दिल्ली से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है।

Recent Posts