बिहार के पटना समेत आठ जिलों में फ़िलहाल बारिश के कोई आसार नहीं है। बारिश न होने के कारण से बिहारवासियों को उमस गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ मौसम विभाग विज्ञानं ने बिहार के 30 जिलों में हल्की से मध्य बारिश की संभावना जाताई है। वहीं दक्षिण बिहार में 15 जुलाई से मौसम करवट लेगा और कई दिन झमाझम बारिश होगी।