Bipasha Basu: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने कुछ दिन पहले ही फैंस को इस बात की जानकारी दी थी कि वो पेरेंट्स बनने वाले हैं। हाल ही में कपल ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की फोटोज को फैंस के साथ शेयर कर यह गूड न्यूज शेयर की थी। बिपाशा अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को काफी एंजॉय कर रही हैं। जिसकी झलक उनके द्वारा शेयर की गई वीडियो और तस्वीरों में देखने को मिलती रहती है। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने अपने आने बच्चे और मदरहुड को लेकर खुलकर बात की है।

प्यारी सी बेटी चाहती हैं बिपाशा

आपको बता दें कि बिपाशा बसु ने एक ऑनलाइन इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो बेटा और बेटी में से क्या चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वो और करण इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें बेबी गर्ल हो। बिपाशा ने कहा कि “मैं और करण शुरू से क्लियर है और हम चाहते हैं कि हमारी एक प्यारी सी बेटी हो।”

उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि “हम मेनिफेस्टेशन पर विश्वास रखते हैं और मुझे ये पता है कि बच्चा भगवान की तरफ से एक प्यारा सा तोहफा है। हमें हर जेंडर को अपनाना चाहिए। लेकिन मुझे यह भरोसा है कि हमारी बेटी ही होगी। मुझे ये बात तब से पता है जब से हम दोनो ने बेबी प्लानिंग की है।”

शादी के 6 साल बाद बनी मां

बता दें कि करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु ने साल 2016 में शादी रचाई थी। शादी के 6 साल वह माता-पिता बनने जा रहे हैं। इसे लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि सोशल मीडिया पर लोगों का काम केवल दूसरे लोगों को जज करना ही होता है। लोग बोलते हैं कि बेबी प्लानिंग में इतनी देरी क्यों की…? लेकिन, हम दोनों के लिए यह बिल्कुल सही समय है। हम बेहद खुश हैं और मुझे लगता है यह तभी होना चाहिए जब इसके लिए तैयार हों।

Bipasha Basu

इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने प्रेग्नेंसी का अनुभव भी सभी के साथ शेयर किया है। बिपाशा बसु ने कहा कि “मैं फिजिकली बेशक एक्टिव नही हूं लेकिन मैं मेंटली पूरी तरह तैयार हूं। जब मैं बेबी प्लानिंग कर रही थी तब कई लोगों ने मुझे बताया कि क्या करना है और क्या नहीं करना। लेकिन मैं वही करती हूं जो मेरे बच्चे के लिए ठीक है। बेबी होने के बाद मैं काम में ज्यादा गैप नहीं लूंगी। मेरा मानना है कि एक औरत को इमोशनली और फाइनेंशियली दोनों तरह से मजबूत होना चाहिए।” हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं।

Also Read: Bipasha Basu: बिपाशा बसु ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फेस पर दिखाई दिया प्रेग्नेंसी ग्लो