(इंडिया न्यूज़,Bipasha Basu shares first picture of daughter Devi on Instagram): एक्ट्रेस बिपाशा बासु इन दिनों मदरहुड लाइफ बिता रही है। अभी हाल ही में अभिनेत्री बिपाशा बासु ने फैंस के साथ अपनी बेटी देवी पहली तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में बिपाशा अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ नजर आ रही है।
इस तस्वीर में देख सकते है दोनों बेटी को गोद में लिए खिड़की के पास खड़े होकर पोज़ देते नजर आ रहे है। तस्वीर में करण अपनी नन्ही परी को हाथों में पकड़कर निहारते नजर आ रहे हैं। वहीं बिपाशा अपनी लाड़ली को निहारती नजर आ रही है। बिपाशा और करण ने अपने बेटी कि झलक तो फैंस को दिखा दी, लेकिन उन्होंने अभी तक अपनी नन्ही परी का चेहरा नहीं दिखाया। दोनों ने बेटी की तस्वीर में दिल वाला इमोजी लगाकर उसे पूरी तरह छुपा दिया है।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए बिपाशा ने लिखा- स्वीट बेबी एंजेल बनाने की हमारी रेसिपी 9
1) एक क्वाटर कप आप।
2) एक क्वाटर कप मेरा।
3) आधा कप मां का आशीर्वाद और प्यार।
4) जादू की थोड़ी सी टॉपिंग।
5) इंद्रधनुष सार की 3 बूंदें, परी की धूल, यूनिकॉर्न की चमक और दिव्य की सभी चीजें।
6) मसाला: स्वाद के अनुसार मीठापन और स्वादिष्टता।
बिपाशा का यह पोस्ट वायरल खूब वायरल हो रहा है। फैंस को बिपाशा की ये पोस्ट काफी पसंद आ रही है।
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: नए साल के पहले दिन से ही मध्य…
फरवरी 2022 के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण के बाद से बाइडेन के प्रशासन ने पश्चिमी…
India News (इंडिया न्यूज),Winter in UP: विदा होने से पहले दिसंबर पूरे UP में पूस…
Today Rashifal of 01 January 2025: साल 2025 का पहला दिन और बुधवार का शुभ संयोग
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: PM मोदी 3 जनवरी को राजधानी दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों में…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: अब इंस्टाग्राम यूजर के अकाउंट से महाकुंभ को लेकर आतंकी…