Categories: Live Update

Birthday of Shaheed Bhagat Singh मेरा प्रत्येक काम शहीद भगत सिंह की सोच के मुताबिक होगा : चन्नी

शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर श्रद्धासुमन अर्पित किए (Birthday of Shaheed Bhagat Singh)
इंडिया न्यूज, खटकड़ कलां/लुधियाना:
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को प्रण किया कि राज्य के प्रमुख होने के नाते उनका हर काम शहीद-ए-आजम भगत सिंह के आदर्श और सोच के मुताबिक होगा। मुख्यमंत्री ने पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह, कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह और अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग के साथ मंगलवार को शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस के मौके पर उनको श्रद्धा के फूल अर्पित किए। इस दौरान सीएम शहीद भगत सिंह के पैतृक घर में भी गए। महान शहीद के घर में दाखिल होने से पहले मुख्यमंत्री ने पैतृक घर के प्रवेश द्वार पर सिर झुकाकर नमन किया।

सीएम ने यहां की मिट्टी मस्तक पर लगाई (Birthday of Shaheed Bhagat Singh)

शहीद-ए-आजम के पैतृक घर में विजटर बुक में मुख्यमंत्री ने भावुक संदेश दर्ज करते हुए लिखा, ‘धन्य है यह जगह जिसने शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जैसा नेता पैदा किया’। इस घर की मिट्टी को अपने मस्तक पर लगाकर मुझे बेहद खुशी हुई। मैं यह प्रण लेता हूं कि बतौर मुख्यमंत्री मैं हर काम इस सोच के साथ करुंगा कि भगत सिंह मुझे देख रहा है। मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान कहा कि इस पवित्र धरती पर राष्ट्रीय स्वतंत्रता संघर्ष खातिर अपना जीवन न्योछावर करने वाले महान शहीद को श्रद्धांजलि भेंट करके अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं। चन्नी ने कहा कि वह शहीद-ए-आजम के सपने साकार करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। चन्नी ने कहा कि देश हमेशा ही महान शहीद का ऋणी रहेगा, जिन्होंने मुल्क को बर्तानवी साम्राज्य के चंगुल में से आजाद करवाने के लिए 23 वर्षों की युवा अवस्था में अपना जीवन कुर्बान कर दिया।

शहीद-ए-आजम लाखों नौजवानों के लिए प्ररेणास्रोत (Birthday of Shaheed Bhagat Singh)

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा अवस्था में शहीद भगत सिंह की शहादत ने नौजवानों को राष्ट्रीय आजादी संघर्ष में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। जिस कारण देश को आजादी हासिल हुई। उन्होंने कहा कि शहीद-ए-आजम लाखों नौजवानों के लिए देश की निष्काम सेवा करने के लिए सदा ही प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे। चन्नी ने नौजवानों को शहीद भगत सिंह के नक्शे कदमों पर चलने को कहा, जिससे भारत को प्रगतिशील और खुशहाल मुल्क बनाया जा सके।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने शहीद के पिता स्व. किशन सिंह के समाधी स्थल पर श्रद्धांजलि भेंट की। उन्होंने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर भी श्रद्धासुमन भेंट किए।

शहीद के रिश्तेदारों को किया सम्मानित (Birthday of Shaheed Bhagat Singh)

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने शहीद के रिश्तेदारों को भी सम्मानित किया। उनमें सतविन्दर सिंह और हरजीवन सिंह गिल, शहीद की बहन अमर कौर के पोते, भाई स्व. कुलतार सिंह के पुत्र किरणजीत सिंह, भाई स्व. कुलबीर सिंह की बहु तेजविन्दर कौर संधू, भाई स्व. कुलबीर सिंह सिंह की पोती अनुश प्रिया और शहीद सुखदेव थापर के परिवार से अशोक थापर और विशाल नायर शामिल हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नौजवानों और खेल क्लबों को 31 खेल किटें भी बांटीं। इस दौरान पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा केपी सिंह, कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह और अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग, विधायक अंगद सिंह, दर्शन लाल और नवतेज सिंह चीमा, पूर्व विधायक तरलोचन सूंध, चेयरमैन जिला योजना कमेटी सतबीर सिंह पल्ली झिक्की और अन्य मौजूद थे।

Also Read : CM बनने के बाद Charanjit Singh Channi ने की Big Announcement

Connect With Us: Twitter facebook

Amit Sood

Recent Posts

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: झारखंड-महाराष्ट्र में किसको मिलेगी सत्ता की चाभी, जनता ने किसको किया है बेदखल? आज हो जाएगा तय

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…

49 minutes ago

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

4 hours ago