इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का प्राइस 52,000 डॉलर से लगातार गिर रहा है। अब तक इसके दाम 17 प्रतिशत गिरकर 42,000 डॉलर पर आ गए। हालांकि इसके बाद अल सल्वाडोर ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन को अपनी लीगल करेंसी घोषित कर दिया। इसके बाद से प्राइस में लगभग आधे की रिकवरी हुई। बता दें कि क्रिप्टो मार्कीट में पिछले सेशन में भारी बिकवाली के चलते मार्कीट की वैल्यू लगभग 300 अरब डॉलर तक घट गई थे। बुधवार को भी कई क्रिप्टोकरेंसीज में गिरावट जारी रही लेकिन बिटकॉइन का प्राइस बुधवार को कुछ संभला और यह शुरूआती कारोबार में 46,757 डॉलर पर आ गया।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में पिछले दो महीनों के दौरान काफी खरीदारी हुई है। इस वजह से प्राइसेज बढ़े थे। ट्रेडर्स के अब कुछ बिकवाली करने का असर प्राइसेज पर पड़ रहा है। क्रिप्टो मार्कीट में ट्रेडिंग करने वाले विशेषज्ञों की माने तो सल्वाडोर के बिटकॉइन को वैध करेंसी का दर्जा देने के पूवार्नुमान के कारण कुछ ट्रेडर्स ने इसकी खरीदारी की थी, जिसके कारण बिटकाइन के दाम में कुछ रिकवरी हुई, हालांकि अब फिर इसे बेचने का अनुमान है। लेकिन बिटकॉइन का प्राइस 43,000 डॉलर से ऊपर रहने तक इसमें तेजी बरकरार रह सकती है।