Kangana Ranaut
इंडिया न्यूज, मुम्बई:
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर से विवादों में है। आजादी पर दिए बयान के बाद देशभर में कंगना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस और विपक्षी दल उनसे पद्मश्री वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र के भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने कंगना रनौत के बयान को सरासर गलत बताया है। चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि किसी को भी आजादी की लड़ाई या फिर स्वतंत्रता सेनानियों पर गलत टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। आप बेशक प्रधानमंत्री के कामों की तारीफ कर सकते हैं लेकिन स्वतंत्रता आंदोलन की आलोचना नहीं।
चंद्रकांत पाटिल ने यह भी कहा कि कंगना ने किन भावनाओं के चलते ऐसी टिप्पणी की वो फिलहाल नहीं कह सकते हैं।
इससे पहले एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी एक्ट्रेस कंगना रनौत से पद्मश्री पुरस्कार वापस लेकर उन पर केस दर्ज करना चाहिए।
मलिक ने कहा कि ऐसा लगता है बयान देने से पहले कंगना रनौत ने मलाणा क्रीम (हिमाचली ड्रग) का भारी डोज ले लिया था। मलाणा क्रीम एक खास तरह की हशीश है, जो खासतौर से हिमाचल प्रदेश में पैदा होती है। नवाब मलिक ने कहा कि कंगना ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान किया है। हम कंगना रनौत के बयान की कड़ी निंदा करते हैं।
बता दें कि हाल ही में कंगना ने स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में बात करते हुए कहा था कि भारत को असल आजादी 2014 में मिली थी। वीर सावरकर को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कांग्रेस को ब्रिटिश हुकूमत का हिस्सा बता दिया था। उन्होंने कहा था कि देश को 1947 में भीख मिली थी और असल आजादी 2014 में आई है। कंगना के इस बयान के बाद काफी विवाद खड़ा हो गया था।
Also Read : The Secret of Beauty is Hidden In The Kitchen किचन में छिपा है खूबसूरती का राज, इसका करें इस्तेमाल
Connect With Us : Twitter Facebook