इंडिया न्यूज, कोलकाता :

भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने सोमवार को हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट भवानीपुर में उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रियंका टिबड़ेवाल ने नामांकन के पहले पूजा की और प्रार्थना की। उसके बाद वह विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ अलीपुर स्थित सर्वे बिल्डिंग पहुंचे और वहां नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी और रूद्रनील घोष भी उपस्थित थे। इस सीट पर उनका मुकाबला राज्य की सीएम ममता बनर्जी और माकपा के उम्मीदवार श्रीजीव विश्वास से होगा। बता दें कि ममता बनर्जी ने शुक्रवार को भवानीपुर सीट के लिए नामांकन दाखिल कर चुकी हैं। माकपा उम्मीदवार श्रीजीब बिश्वास ने भी आज नामाकंन दाखिल किया। इनका मुकाबला राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से होगा।