होम / 2024 की रणनीति बनाने में जुटी BJP, कल जेपी नड्डा महाराष्ट्र में लोगों को करेंगे संबोधित

2024 की रणनीति बनाने में जुटी BJP, कल जेपी नड्डा महाराष्ट्र में लोगों को करेंगे संबोधित

Abhinav Tripathi • LAST UPDATED : January 2, 2023, 1:47 am IST

इंडिया न्यूज ( नई दिल्ली ):  भारतीय जनता पार्टी ( BJP) वर्ष की शुरुआत के साथ एक साल पहले ही मिशन 2024 में जुट गई है. कल पार्टी महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक सभा का आयोजन करेगी जिसे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( J P Nadda) संबोधित करेंगे. इसको लेकर तमाम तैयारियां पूरी की जा चुकी है. तय कार्यक्रम के अनुसार कल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराष्ट्र के चंद्रपुर पहुंचेंगे जहां पर जनसभा को संबोधित कर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हुंकार भरेंगे.

2023 को यदि चुनाव के दृष्टिकोण से देखे तो ये काफी महत्वपूर्ण साल है. इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने को हैं. वही आगामी वर्ष में 2024 का लोकसभा का सामान्य चुनाव है ऐसे में बीजेपी अभी से तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में ये सभा महाराष्ट्र से शुरु होने जा रही है. जिसे कि जेपी नड्डा संबोधित करेंगे.

कई राज्यों में है विधानसभा चुनाव

इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में कई ऐसे राज्य भी हैं जहां पहले से भाजपा की सरकार है. मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ इन राज्यों में शामिल हैं. मध्य प्रदेश में पहले से बीजेपी की सरकार है. वही बाकी दोनो राज्यों में कांग्रेस का शासन है. इस स्थिति में बीजेपी के लिए तीनों राज्य काफी महत्वपूर्ण है.

हिमाचल में बीजेपी की नही हुई थी वापसी

कुछ दिन पहले ही हिमाचल और गुजरत में विधानसभा चुनाव हुए थे. जिसमें गुजरात में बीजेपी ने ऐतिहासिक कमल खिलाया लेकिन हिमाचल प्रदेश में पंजे के आगे फूल ने हाथ खड़े कर लिए. इसको देखते हुए बीजेपी अब किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नही बरतने वाली है. यही कारण है साल की शुरुआत के साथ ही बीजेपी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गई है.

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.