इंडिया न्यूज़(तिरुवंतपुरम): भारतीय जनता पार्टी ने आज केरल में कई जगहों पर प्रदर्शन किया ,बीजेपी ने सोना तस्करी मामले में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का इस्तीफा माँगा,भारतीय जनता युवा मोर्चा ने केरल की राजधानी त्रिवंतपुरम में तो बीजेपी महिला मोर्चा ने कोच्ची में प्रदर्शन किया,इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियो को तीतर बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.

दरसअल सोना तस्करी की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने यह आरोप लगाया था की सोना तस्करी मामले में मुख्यमंत्री और उनके करीबी लोग शामिल है ,तब से केरल की राजनीती में तूफ़ान सा आया हुआ है ,मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी बीते दिनों मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था.