Categories: Live Update

भाजपा ने ट्रस्ट के गेट पर लगाया ताला

इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कथित घोटाला मामला
यूथ कांग्रेसियों ने गेट ही तोड़ डाला
इंडिया न्यूज, लुधियाना:
लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के कथित घोटाले का मुद्दा दिन प्रतिदिन गर्माता जा रहा है और इसको लेकर शहर में सियासत चरम सीमा पर पहुंच गई है। इस कथित घोटाले को लेकर भाजपा और कांग्रेसी आमने-सामने हो गए हैं और एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस कथित घोटाले  को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के मुख्यालय के गेट को ताला लगा दिया और इस मौके तैनात भारी पुलिस बल भी भाजपा कार्यकर्ताओं को नहीं रोक सका। हालांकि इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। मगर फिर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़कर गेट को ताला जड़ दिया ।

ताला तोड़ते हुए तोड़ दिया गेट

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए ताले को तोड़ने के चक्कर में युवा कांग्रेसियों ने ट्रस्ट गेट ही तोड़ दिया। जिला भाजपा अध्यक्ष पुष्पिंदर सिंघल और पंजाब भाजपा के कोषाध्यक्ष गुरुदेव शर्मा देवी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा कैबिनेट मंत्री के इशारे पर ट्रस्ट के अध्यक्ष के माध्यम से घोटाला किया गया था और कई गुना महंगी जमीन को सस्ते दामों पर बेचा जा चुका है। उन्होंने भाजपा ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग भी की है। दूसरी ओर भाजपा द्वारा ट्रस्ट मुख्यालय पर लगाए गए ताले को खोलने पहुंचे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओंं ने ट्रस्ट का गेट ही तोड़ डाला। युवा कांग्रेस प्रधान योगेश हांडा ने कहा कि कार्यकर्ताओं में जोश इतना था कि गेट टूट गया। मगर शाम तक गेट लगवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा को अब कोई मुंह नहीं लगाता और ना ही भाजपा के पास कोई मुद्दा है इसलिए वे ऐसे आरोप लगा रहे हैं। मौके पर मौजूद एसीपी ने इस संबंध में कहा कि दोनों पक्षों पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसी बीच पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परमिंदर मेहता ने कहा कि भाजपा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट को ताला लगाने की बजाय अपने नेताओं के मुंह पर ताला लगाए, जो अपनी भड़काऊ बयानबाजी से पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं। उन्होंने ट्रस्ट को ताला लगाने की कोशिश की निंदा भी की।

India News Editor

Recent Posts

‘राहुल गांधी डरते हैं बोल भी नहीं पाते’, बांटोगे तो कटोगे पर सामने आया नया बवाल, अब कांग्रेस में मची खलबली

यह बयान विरोधियों के खिलाफ एक कड़ा संदेश था, लेकिन कंगना ने इस पर अपनी…

14 mins ago

रणथंभौर में बढ़ी पर्यटकों की भीड़, टिकट मिलना संभव नहीं

India News(इंडिया न्यूज), Sawai Madhopur : सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में इन दिनों…

18 mins ago

Vehicle Tax: सीमेंट की ढुलाई करने वाले ट्रक ऑपरेटरों के लिए खुशखबरी, वाहन टैक्स में आया नया बदलाव

India News (इंडिया न्यूज), Vehicle Tax: हिमाचल के बरमाणा स्थित एसीसी सीमेंट प्लांट से सीमेंट की…

27 mins ago